Azim Mansoori: कैराना में लगभग ढाई फीट की कद काठी के अजीम मंसूरी अपनी शादी की फरियाद को लेकर थाने में पहुंचा। वहां पर अजीम ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सी अपनी शादी कराने की गुहार लगाई। अजीम मंसूरी कि लगभग 1 साल पहले हापुड़ निवासी उसकी कद की बुसरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी। लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद से भी निगाह नहीं हो सका। जिस वजह से एक बार फिर से अजीम मंसूरी अपनी शादी कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को भी मजबूर हैं।
इस पोस्ट में
बता दें कि मामला शामली जिले की कैराना का है। कैराना के मोहल्ला आलकला हाल जोड़वा कुआं निवासी 28 वर्ष के Azim Mansoori की शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी क्योंकि आज इनका कद बचपन से ही लगभग 2 फीट 6 इंच का है। मार्च 2021 में अजीम शामली महिला थाने में पहुंचा था। जहां पर महिला इंस्पेक्टर के पास पहुंचकर अजीम ने अपनी शादी कराने की भी गुहार लगाई थी।
जिसके बाद से Azim Mansoori ने नेशनल मीडिया समय सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी के रूप में देश प्रदेश में प्रसिद्ध हो गया था। इस दौरान 9 मार्च 2021 को हापुड़ की रहने वाली उसकी कद काठी की बुसरा नाम की एक लड़की से अजीम की सगाई पक्की हो गई थी। सगाई होने के बाद से अजीम की 1 साल के भीतर ही शादी कराने की बात कही गई थी।
गौरतलब है कि Azim Mansoori एक बार फिर कैराना कोतवाली में पुलिस के पास पहुंचा तथा अपना दर्द बयां किया। अजीम मंसूरी ने यह कहा कि उसने पवित्र रमजान माह में सारे रोजे रखे तथा रमजान के आखिरी आशरे में 10 दिन तक वह अपने मोहल्ले की मस्जिद में ऐतेकाफा बैठा था तथा उसने रो-रोकर अल्लाह से दुआ मांगी थी कि जल्द से जल्द ही शादी हो जाए। अजीम मियां कहां है कि लड़की पक्ष तो उसकी शादी कराने के लिए तैयार है। लेकिन उसके मां-बाप शादी कराने को तैयार नहीं है।
अब फ्री राशन बंद जिसने पहले लिया उसको करना होगा इस रेट से भुगतान सरकार का नया आदेश
Azim Mansoori ने कहा है कि वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी तथा यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी शादी कराने की गुहार लगा रहा है। अजीम ने यह भी कहा कि अगर जल्दी ही उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में अपनी शादी कराने की गुहार लगाएगा। कोतवाली प्रभारी अनिल क परवाने अजीम मंसूरी की तहरीर लेकर यह कहा कि वह जल्दी ही उसके परिवार से मिलेंगे तथा जल्द से जल्द उसकी शादी कराने का प्रयास कराया जाएगा।