Mulayam Singh Yadav का शव सोमवार को लगभग 5:00 बजे सैफई लाया गया। वहां उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया जहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन करने हेतु पहुंचे।
यूपी के इटावा जिले में सैफई गांव से निकलकर देश के रक्षा मंत्री के पद को सुशोभित करने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह स्वर्गवास हो गया। मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष के थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
देशभर में राजनीति पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ने वाले समाजवादी नेता के निधन पर देश के सभी दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मंगलवार को उनके गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के मृत्यु पर 3 दिन का राजकीय शोक का घोषणा की है।
इस पोस्ट में
Mulayam Singh Yadav के पार्थिव शरीर को सफाई में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए आने वालों का ताता लगा हुआ है। वहीं देश के दिग्गज नेता मोदी जी, योगी आदित्यनाथ, ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हम आपको बता दें कि आजम खां जो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है। वह भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे। जहां मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने आजम खान को बांह पकड़कर सहारा दिया
हम आपको बता दें कि सपा के महासचिव आजम खान खुद भी काफी समय से बीमार चल रहे हैं पिछले महीने हार्ट की एक नस ब्लॉक होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनका हालचाल जानने के लिए सपा के मुखिया अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे थे।
आजम खान सैफइ में मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन हेतु जब पहुंचे तो उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी थे और साथ में दो डॉक्टर भी उपलब्ध थे। आजम खान मुलायम सिंह की करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं और भी समाजवादी पार्टी के सदस्य भी हैं। प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तो आजम खान उसमें मुख्य पदों पर सुशोभित रहे हैं।
जितनी प्यारी दादी है इतनी प्यारी बातें मेरा गांव Ep-12
मात्र 10 हजार की लागत से दो दोस्तों ने मिलकर शुरू किया ई-कॉमर्स बिजनेस, आज करोड़ों का है टर्न ओवर
मंगलवार रथ पर सैफई महोत्सव पंडाल तक मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, इस यात्रा के दौरान भी उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे मंगलवार अपराह्न तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीजेपी के नेता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, चंद्र बाबू नायडू और बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज हस्तियां मुलायम के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगी।
सपा के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि सम्मान में पार्टी मुख्यालय पर पार्टी का झंडा झुकाया गया। मुलायम सिंह के निधन की खबर फैलते ही पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से आने लगे और मुलायम सिंह के बीते पलों को याद करते हुए भावुक नजर आए। पार्टी कार्यकर्ता और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर सुशोभित दिग्गज नेता मुलायम सिंह को पुष्प अर्पित किए तथा नेताजी अमर रहे का नारा पार्टी सदन में गूंजता रहा।