Categories: News

Azam Khan: अखिलेश यादव से अब आजम खान भी हुए खफा, क्या सपा छोड़ने वाले हैं आजम खान?

Published by
Azam Khan

Azam Khan: शिवपाल यादव के बाद से अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत की आवाज आजम खान के कार्यालय से उठी हैं। यूपी के रामपुर में आजम खान ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में आजम की मीडिया प्रभारी फसाहट खान उर्फ सोनू ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यह कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कहा था कि अखिलेश नहीं जाते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आए, यह बात सही भी है।

फसाहत खान ने कहा- अखिलेश ने हमें भाजपा का दुश्मन बना दिया

Azam Khan



फसाहत खाने ने यह कहा है कि अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हमारी क्या दुश्मनी थी?? लेकिन अखिलेश यादव ने हमें भाजपा का दुश्मन बना दिया। वह एक बार भी आजम खान से मिलने सीतापुर जेल नहीं गए। हालांकि चुनाव में जो 111 सीट आई है वह भी हमारी वजह से आई फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए।

फसाहत- Azam Khan के बारे में वह बात करना पसंद नहीं करते


आजम खान के मीडिया प्रभारी ने यह कहा है कि अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है तथा वह आजम खान के बारे में बात करना तक पसंद नहीं करते। इस बैठक में मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना, जिला अध्यक्ष गोयल, नगर अध्यक्ष आसिम राजा, सपा एमएलसी प्रत्याशी तथा आजम खान के सारे समर्थक मौजूद थे। इन सबकी मौजूदगी में आजम खान के मीडिया प्रभारी ने भाषण दिया, सभी ने तालियां बजाई।

Azam Khan

सपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा




बता दें कि समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिवपाल यादव की नाराजगी अभी थमी ही नहीं थी कि संभल के समाजवादी पार्टी सांसद रहमान बर्क भी समाजवादी पार्टी के खिलाफ मुखर हो गए हैं। रामपुर के दारुल स्थित सपा वादी पार्टी कार्यालय से एक और आवाज बुलंद होने लगी है।

Azam Khan छोड़ सकते हैं सपा को




गौरतलब है कि फसाहत ने रविवार देर रात तक रामपुर में पार्टी कार्यालय में आजम खान के समर्थकों की एक बैठक में यह टिप्पणी की है। सूत्रों के मुताबिक Azam Khan भी इस बात से नाराज है कि एक बार भी अखिलेश उनसे सीतापुर जेल में मिलने तक नहीं गए। जहां पर वह फरवरी 2020 से ही बंद है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया यानी कि पीएसपीएल के प्रमुख शिवपाल यादव की अखिलेश यादव के साथ अनबन तथा सत्तारूढ़ बीजेपी में उनके संभावित बदलाव में आजम खान के सपा छोड़ने की खबरों को और भी मजबूत किया है। आजम खान ने 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा तथा सीतापुर जेल में सलाखों के पीछे से दसवीं बार रामपुर सीट जीती है।

Chhapaak Movie में काम करने वाली Acid Attack Girl की कहानी आपको अन्दर से हिला देगी

तपती धूप में राहत देने वाला कूल कूल जुगाड़, यात्रियों को नहीं लगेगी धूप, ड्राइवर ने ई-रिक्शा पर ही उगाई घास

Azam Khan

मुसलमानों के कपड़ों से बू आ रही है अखिलेश को


फसाहत ने आगे यह कहा कि अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आ रही है। जबकि दिलचस्प बात ये है कि 1 दिन पहले समाजवादी पार्टी सांसद रहमान बर्क ने यह आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने यह कहा कि मुझे ऐसी किसी बैठक या फिर टिप्पणी की जानकारी नहीं है। आजम खान समाजवादी पार्टी के साथ हैं वे समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं।

इससे पहले भी आजम खान समाजवादी पार्टी से बाहर थे। जब पार्टी ने मई 2009 में उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उसके पास उनका निष्कासन दिसंबर 2010 में रद्द कर दिया गया तथा वो फिर से पार्टी में शामिल हो गए। अपने निष्कासन की अवधि के दौरान ही उन्होंने किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया।

Recent Posts