Awanish Sharan IAS: भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । ट्विटर के माध्यम से अक्सर ही वह कुछ न कुछ मोटिवेशनल शेयर करते रहते हैं । जहां पिछले दिनों वह अपनी दसवीं की मार्कशीट को लेकर चर्चा में आये थे जब उन्होंने अंकतालिका शेयर कर स्टूडेंट्स से मार्क्स की जगह खुद के टैलेंट पर फोकस करने को कहा था वहीं अब वह अपनी एक पोस्ट को लेकर फिर से चर्चा में हैं । ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में आईएएस ने बड़ी ही कीमती बात कही है ।
इस पोस्ट में
हाल ही में Awanish Sharan IAS ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है । आईएएस ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए ऐसी पंक्तियां शेयर करी हैं जो अब वायरल हो रही हैं । आईएएस ने एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि आपके ऑफिस या वर्कप्लेस पर हरकोई आपका दोस्त नहीं होता, आप काम करिए, सैलरी लीजिये और घर जाइये …. आईएएस द्वारा शेयर की गई इन मोटिवेशनल पंक्तियों को खूब सराहना मिल रही है । बता दें कि आईएएस ने काम को प्राथमिकता देते हुए मेहनत की सराहना की है । मोटिवेशनल कोट्स के अनुसार आपके ऑफिस या वर्कप्लेस पर आपका काम(मेहनत) ही आपका साथी है जिसकी बदौलत आप वहां टिके रह सकते हैं ।
आईएएस ने ट्वीट शेयर किया है और यूज़र्स से इस कोट्स पर अपने विचार पूछे हैं । वहीं आईएएस द्वारा शेयर किए गए इस ट्वीट पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं । बता दें कि इन मोटिवेशनल पंक्ति वाले ट्वीट को अब तक 31 हजार से अधिक लोगों ने पसन्द किया है जबकि 1200 के करीब लोगों के कमेंट आ चुके हैं । बता दें कि आईएएस द्वारा फ़ोटो शेयर किए जाने के बाद यह वायरल हो गयी और लोग अपने विचार इस पर व्यक्त कर रहे हैं । किसी यूजर को फ़ोटो में कही गयी बात ठीक लग रही है तो कुछ यूज़र्स उससे सहमत नहीं हैं ।
ये 10 आदतें पहुंचाती हैं किडनी को गम्भीर नुकसान, आज ही छोड़ दें वरना पछतायेंगे
ये कौन-सी खतरनाक बीमारी है पूरी शरीर छोटी सी जगह में अकड़ गई
प्रशासनिक अधिकारी अवनीश शरण द्वारा 15 नवम्बर को शेयर किए गए कोट्स पर लोग खूब कमेंट कर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं । जहां कुछ लोगों को लगता है कि वर्कप्लेस पर अपने काम पर ही फोकस रखना चाहिए क्योंकि इसी के लिए आपको सैलरी दी जाती है । वहीं कुछ लोगों को इस विचार से दिक्कत है । कुछ लोगों को लगता है कि वर्कप्लेस पर कोई मित्र नहीं यह बात पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि एक ही जगह पर काम करते हुए दोस्त बन जाते हैं ।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जब से मैं नौकरी पर नया था तब जो मेरे दोस्त थे वह आज भी हैं और तब से लेकर अब तक 18 साल हो गए । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि उसे सबसे अच्छे दोस्त जॉब के दौरान ही मिले । वहीं एक अन्य यूजर को आईएएस द्वारा कही गयी बात ठीक लगती है क। वह लिखते हैं कि सिर्फ वर्कप्लेस ही नहीं ये बात स्कूल,कॉलेज आदि पर भी लागू होती है । बता दें कि इस फोटो पर लोग अपने व्यूज खुलकर जाहिर कर रहे हैं।