Asteroid: आप हर वर्ष एक दो खबरें ऐसी पा ही जाते होंगे जिनमे यह कहा जाता होगा कि अंतरिक्ष से कोई विशालकाय चीज पृथ्वी की तरफ आ रही है और उससे पृथ्वी में भीषण तबाही आने की सम्भावना है,ऐसा इसलिये होता है क्योंकि ब्रह्याण्ड बहुत बड़ा है और इसमे हमेशा तमाम गतिविधियां होती रहती है और इन्ही का असर पृथ्वी पर भी पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही ख़बर है,
आपको बता दें कि एक विशालकाय Asteroid पृथ्वी की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है इसलिये पृथ्वी के लिये एक सम्भावित संकट उत्पन्न हो गया है,क्या है पूरी ख़बर हम आपको बतायेंगे आप हमारे साथ बने रहें।
इस पोस्ट में
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आगामी 27 मई बहुत ही खतरनाक हो सकता है क्योंकि अंतरिक्ष मे एक विशालकाय एस्ट्रॉयड इस दिन पृथ्वी के सबसे करीब होगा, हालांकि इससे पहले भी तमाम एस्ट्रॉयड पृथ्वी के करीब आ चुके हैं लेकिन सौभाग्य से पृथ्वी का कोई नुकसान नहीं हुआ,सब कुछ सही रहा तो इस बार भी कोई अवांछित घटना नहीं घटेगी लेकिन जिस हिसाब की स्थितियाँ बन रही हैं उसके हिसाब से NASA ने चेतावनी जारी की हुई है कि 27 मई पृथ्वी के लिये ख़तरनाक हो सकता है।
वैसे तो पृथ्वी के करीब से अब तक बहुत सारे एस्ट्रॉयड गुजर चुके हैं इसलिये डरने की कोई बात नहीं है यह भी गुजर जायेगा लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एस्ट्रॉयड अब तक पृथ्वी के समीप गुज़रने वाले सभी एस्ट्रॉयडो में सबसे बड़ा है,अगर आपको इसकी विशालता बतायें तो यह बुर्ज ख़लीफ़ा से 12 गुना और कुतुबमीनार से 24 गुना ज्यादा बड़ा है, अब अगर आपने बुर्ज ख़लीफ़ा या कुतुबमीनार में से कुछ भी देखा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह क्षुद्रग्रह कितना बड़ा है,जरा कल्पना की जाये कि अगर यह पृथ्वी से टकरा जाये तो क्या होगा,
लेकिन यह सिर्फ कल्पना तक ही रखियेगा,यह मत सोंच लीजियेगा की यह पृथ्वी से टकरा जायेगा क्योंकि यह पृथ्वी से टकराने वाला नहीं है,बस पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है,हालांकि इसका आकार कौतूहल का विषय बना हुआ है।
इस एस्ट्रॉयड का आकार तो आप जान ही गये हैं अब आपको थोड़ा सा परिचय इसके नाम आदि से करवा देते हैं तो आपको बता दे कि वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड का नाम 7335 (1989 JA) है,और अब यह सदैव इसी नाम से जाना जायेगा, इससे पहले भी पृथ्वी के करीब से जो एस्ट्रॉयड गुज़रे हैं उनका अलग-अलग नाम रखा गया है,ऐसा पहचान और अध्ययन की सुगमता के लिये किया जाता है।
मुझे पता है कि आपके अंदर इस एस्ट्रॉयड के बारे में अधिक से अधिक जान लेने की उत्सुकता है इसलिये मैं आपको सबकुछ बता भी रहा हूँ आपको बता दें यह एस्ट्रॉयड 27 मई को पृथ्वी के सबसे करीब होगा और उस समय इसकी पृथ्वी से दूरी 40 लाख किलोमीटर होगी, एक और बात जो आपको पता नहीं होगी वह यह कि यह दूसरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से 10 गुना ज्यादा है,अर्थात आपको चन्द्रमा जितनी दूर दिख रहा है उससे 10 गुना ज्यादा दूरी पर होगा यह एस्ट्रॉयड।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
अब Namo Ghat में बनेगा तैरता स्विमिंग पूल, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं..
आम तौर पर जब ऐसी ख़बरें सामने आती है तो लोग बहुत ही ज्यादा भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है अतः आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यह एक सामान्य प्रक्रिया है इससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा पृथ्वी और आप सब सुरक्षित रहेंगे।