Categories: News

5G Call का भारत में सफल परीक्षण, आईआईटी मद्रास के संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया पहला Call..

Published by
5G Call

5G Call आईआईटी मद्रास में 5G Call का सफल परीक्षण किया गया है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेटवर्क का सारा डिजाइन भी भारत में ही डेवलप किया गया है। दौरान केंद्रीय मंत्री ने 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल भी की। आपको बता दें कि 5G Taste बेड को टोटल 8 Institute ने मिलकर डिवेलप किया है। इसे आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में डिवेलप किया गया है।

5G Call



इसी प्रोजेक्ट में IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT बाम्बे, IIT कानपुर, IISc बैंगलोर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (Society for Employed Microwave Electronic Engineering and Research- SAMEER) तथा सेंटर आफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलाजी (Centre of Excellence in Wireless Technology- CEWiT) शामिल हैं.

220 करोड़ रुपए की लागत प्रोजेक्ट को डेवलप करने में आई




हाल ही में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने में 220 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। यह टेस्ट बेड इंडियन इंडस्ट्री तथा स्टार्टअप के लिए सपोर्टिव इकोसिस्टम को एनेबल करेगा। टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से या जानकारी दी गई थी कि इसी साल तक के अंत में 5G टेक्नोलॉजी को तैयार कर लिया जाएगा।


बता दें कि ट्राई की स्थापना वर्ष 1997 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 के माध्यम से हुई थी। दूरसंचार पर कंट्रोल के लिए ही इसकी स्थापना की गई थी। अभी PD Vaghela TRAI इसके चेयरमैन हैं।

5G Call

5G Call टेस्ट बेड को किया था लॉन्च दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने



पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 मई को 5G टेस्टबेड को लांच किया था। 5G टेस्ट बेड देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री तथा स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह उनके प्रोडक्ट्स, सॉल्यूशन तथा प्रोटोटाइप को पांचवे जनरेशन में वैलिडेट करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TROI) सिल्वर जुबली समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह स्वदेश निर्मित टेस्ट बेड लाॅन्च किया था।

5G टेस्ट बेड लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G टेस्टबेड लॉन्च करने के बाद से इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया था। मोदी ने यह कहा था कि अगले 15 वर्षों में 5G नेटवर्क से देश की अर्थव्यवस्था को $450 तक की वृद्धि मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने गरीब से गरीब के हाथ तक मोबाइल पहुंचाने पर जोर दिया। इसके लिए भी देश में ही मोबाइल फोन बने, इस ओर ध्यान दिया गया तथा इसका नतीजा यह हुआ कि आज देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की संख्या 2 से बढ़कर आज 200 तक पहुंच गई है।

इन दादी के पास ना सिर पर छत है, ना शौचालय , ना खाने को खाना, रो रो कर व्यथा बता रही दादी

Alia Bhatt के छोटे-छोटे कपड़ो में दिखने लगा सबकुछ… मीडिया में हुई ट्रोल


हमारा लक्ष्य हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ना है, प्रधानमंत्री मोदी



पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का है। उन्होंने यह भी कहा कि आपको पता होगा कि वर्ष 2014 तक 100 ग्राम पंचायतें भी ऑप्टिकल फाइबर से नहीं जोड़ी गई थी। प्रधानमंत्री ने यह दावा किया कि हमने आज लगभग ढाई लाख तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि 6G पर भी तेजी से काम चल रहा है।

Vi 5G भारत में



Vi 5G भारत में को लाॅन्च 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन पूरा होने के बाद से लांच किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन अगले महीने हो सकता है।




Recent Posts