Asaduddin Owaisi: भारत में शनिवार को घरेलू गैस के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गयी है । तेल कम्पनियों ने घरेलू गैस (14.2 kg) के सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है जिससे अब घरेलू गैस की कीमतें करीब 1000 रुपये (999.50 रुपये) पहुंच गई है । घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है ।
ओवैसी ने कहा कि PM मोदी 50 रुपये नहीं बल्कि 1000 रुपये की बढ़ोतरी ही क्यों न कर दें लेकिन जनता को फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि PM समय समय पर नफरत का डोज जनता को देते रहते हैं ।
इस पोस्ट में
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर घरेलू गैस कीमतों में बढ़ोतरी के बहाने तंज कसा है । ओवैसी ने कहा,” प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छी तरह से हिंदुस्तान की जनता की क्रोनोलॉजी समझ गए हैं । वो जानते हैं कि जनता को नफरत का डोज देते रहा जाए तो वोट अपने आप मिलते रहेंगे । गैस सिलेंडर 50 नहीं बल्कि 1000 महंगा हो जाये तो भी वोट मोदीजी को ही जायेगा। “
AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने इसी बहाने जनता पर भी तंज कसा जिसे महंगाई नहीं दिखती । अपरोक्ष रूप से ओवैसी ने PM मोदी पर हमला बोला है । उनके अनुसार PM मोदी और भाजपा देश मे नफरत फैलाकर वोट हासिल करती है जिसमे भोली भाली जनता आसानी से फंस जाती है ।
बता दें कि इसी महीने की पहली तारीख को गैस वितरण कम्पनियों ने कामर्शियल सिलेंडर( 19.2 किलो) के दामों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। दाम बढ़ने के साथ ही नीले रंग का सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गए थे। वहीं गैस वितरण कम्पनियों ने पिछले महीने भी घरेलू गैस के दाम बढ़ाये थे । मार्च 2022 में गैस वितरण कम्पनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
तब घरेलू सिलेंडर की कीमत 949.50 हो गयी थी। अब फिर से 50 रुपए बढ़ने से घरेलू गैस की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं । बता दें कि अप्रैल महीने में घरेलू गैस सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
दरोगा बनना ही जिंदगी समझ ली थी मैं तो, घर से लड़ी थी, शादी नही करूंगी जब तक दरोगा नही बनूंगी
बता दें कि घरेलू गैस के दामों में पुनः बढ़ोतरी से आम आदमी की मुसीबतें बढ़नी तय हैं। 1000 रुपए का सिलेंडर होने से पहले से महंगाई से जूझ रहा निम्न एवं मध्यम वर्ग का हलकान होना तय है । बढ़ती महंगाई और आसमान छूती गैस की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ा है । जहां 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच चुकी है वहीं 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर की कीमत 655 रुपये है ।