Categories: News

Aryan Khan Drugs Case: किंग खान के लिए राहत की खबर, ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट

Published by
Aryan Khan

Aryan Khan clean chit: कई सारी अदालती सुनवाई, बहुत सारी नौटंकी, बकैती और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। आखिरकार शाहरुख खान के बेटे को 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आने का मौका मिला था।

Shah Rukh Khan son Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्लीन चिट दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में चार अन्य लोगों के साथ मामले में आर्यन खान का नाम नहीं है। आर्यन खान को अक्टूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस बाद कई अदालती सुनवाई और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आएं थे।

चार्ट शीट में नहीं Aryan Khan का नाम

NCB द्वारा जिस चार्जशीट को दायर किया गया उसके 10 भाग थे। कोर्ट में पेश की गई इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम ही नहीं था। इस मामले में न्यायाधीश वीवी पाटिल ने 31 मार्च को एजेंसी को 60 दिनों में अभियोजन शिकायत या आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था। इसके अलावा एजेंसी ने 90 दिनों के विस्तार की मांग की थी। बुधवार को अपना आदेश सुरक्षित रखने से पहले न्यायाधीश पाटिल ने करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलें भी सुनीं थी।

Aryan Khan

पिछले 180 दिनों से एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है और चार्जशीट दाखिल करने के लिए तय समय समय गुरुवार, 31 मार्च को खत्म हो चुका है। आर्यन के अलावा इस केस में उन्नीस अन्य आरोपी भी शामिल थे। इन में से दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। यह चार्जशीट रजिस्ट्री के सामने पेश की गई थी और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद विशेष एनडीपीएस अदालत इस पर मामले पर संज्ञान लेगी।

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए आरोपीयों पर एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम संबंधित धाराओं के तहत प्रतिबंधित दवाओं के कथित कब्जे, साजिश और उकसाने, खपत, बिक्री व खरीद, अन्य के लिए मुकदमा दायर किया गया था।

2 महीने का बच्चा मां से कर रहा बातें, विडियो देख शॉक होंगे आप भी

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

Aryan Khan ने नहीं लिया था ड्रग

Aryan Khan

एजेंसी ने यह भी कहा है कि दो अक्तूबर को जब कॉर्डेलिया क्रूज पर रेड पड़ी थी तब आर्यन खान, अरबाज, इश्मीत,गोमित और विक्रांत को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल पर और मुनमुम धमीचा, नुपुर और मोहक को क्रूज में पकड़ा गया था। हालांकि रेड के समय आर्यन खान और मोहक के अलावा सभी ड्रग्स के नशे में थे।

समीर वानखेडे ने खुद को किया दरकिनार

Aryan Khan को जब बॉम्बे हाई कोर्ट से ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिली तो पत्रकारों ने NCB अधिकारी समीर वानखेडे से इस मामले में सवाल पूछा। समीर वानखेड़े खुद को इस मामले से दरकिनार कर लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा- ‘sorry sorry… मुझे कुछ भी नहीं कहना, मैं NCB में नहीं हूं। आप NCB अधिकारियों से ही बात करो।

Recent Posts