UAE: संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति द्वारा देश की महिलाओं के पक्ष में लिए गए एक फैसले की आजकल खूब चर्चा हो रही है । यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने देश की महिलाओं के सशक्तिकरण के एक लिए एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी न सिर्फ इस खाड़ी देश में बल्कि हर कहीं तारीफ हो रही है ।
बता दें कि संयुक्त राज्य अमीरात के राष्ट्रपति ने अब देश की महिलाओं को भी यह अधिकार दे दिया है कि यदि वह किसी विदेशी व्यक्ति से शादी करेंगी तो उनके बेटे या बेटियों को यूएई के एक नागरिक के रूप में गिना जाएगा । यही नहीं ऐसी महिलाओं के पुत्र या पुत्रियों को यूएई के नागरिक के समान सारी सुविधाएं मिलेंगी । बता दें कि अभी तक यह अधिकार सिर्फ पुरुषों को ही प्राप्त था।
इस पोस्ट में
खाड़ी देश UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एक कानून पारित करते हुए अरबी महिलाओं को यह अधिकार दे दिया है कि वह विदेशियों से शादी करके भी अपनी संतानों के भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करेंगी । पहले यह अधिकार अरबी पुरुषों को ही हासिल था । पहले के कानून के अनुसार अरबी पुरूष यदि किसी विदेशी महिला से शादी करते हैं तो उनसे होने वाली संतानों को यूएई का नागरिक दर्जा प्राप्त हो जाता था ।
पहले के कानून में देश की महिलाओं को यह अधिकार हासिल नहीं थे। यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी WAM के अनुसार यूएई के राष्ट्रपति ने देश की महिलाओं के विदेशी पतियों से जन्मे बच्चे को यूएई के नागरिक का दर्जा दे दिया है । इतना ही नहीं अब इन इन बच्चों को यूएई के एक सामान्य नागरिक जैसी चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। एजेंसी के अनुसार महिलाओं के पक्ष में दिए गए इस निर्णय को उपप्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय द्वारा लागू करवाया जाएगा ।
राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा लिए गए इस फ़ैसले से यूएई की महिलाओं में खुशी है । बता दें कि अभी तक यह अधिकार उन्हें प्राप्त नहीं था और यूएई के पुरुषों को विदेशी महिलाओं से शादी करने पर उनके बच्चों को ही यूएई का नागरिक माना जाता था और उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं प्राप्त होती थीं ।
वहीं अब इसे निर्णय से संयुक्त राज्य अमीरात के पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी अब ये अधिकार दे दिए गए हैं । अब यूएई की महिलाएं भी विदेशी व्यक्तियों से शादी करके अपने बच्चों को यूएई के आम नागरिक की तरह पाल पास सकेंगी । इस निर्णय के बाद यूएई की सोच को प्रगतिशील बताते हुए इसकी तारीफ की जा रही है ।
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के यूएई महिलाओं के पक्ष में दिए गए निर्णय का हर तरफ सम्मान हो रहा है । लोग यूएई के राष्ट्रपति को देश को विकास के पथ पर ले जाने वाला करार दे रहे हैं ।
देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ
एक भारतीय यूजर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे यूएई के भविष्य के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है । यूजर ने यूएई में नागरिक जीवन की तुलना स्वीडन,नॉर्वे जैसे यूरोपीय देशों से करते हुए लिखा है कि इस फैसले से यूएई में नागरिको का जीवन सुखमय होगा और यूएई निरन्तर प्रगति करेगा ।
वहीं एक अन्य यूजर ने फैसले का स्वागत करते हुए इस निर्णय को भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय माना है । एक अन्य यूजर ने यूएई के राष्ट्रपति द्वारा महिलाओं के पक्ष में लिए गए इस निर्णय को विकासपरक बताते हुए यूएई को 21 वीं सदी में आने की शुभकामनाएं दी हैं ।