Categories: News

Anurag Thakur ने Punjab Government पर बोला हमला, पंजाब की कानून व्यवस्था चरमरा रही है

Published by
Anurag Thakur

Anurag Thakur: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री Anurag Thakur ने पटियाला में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह पूछा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान मैक्सिमम समय बाहर बिताते हैं। ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है?? उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सीएम भगवंत मान राज्य के बाहर ज्यादा समय बिता रहे हैं।

हिंसा में 4 लोग घायल हो गए


केंद्रीय मंत्री पटियाला में “खालिस्तान विरोध मार्च”को लेकर हुई झड़पों के बारे में भी सवाल का जवाब दे रहे थे। जिसमें कम से कम 4 लोग तो घायल हो गए। अनुराग ठाकुर नया पूछा कि क्या पंजाब सरकार तथा सीएम स्थिति को नियंत्रण करने में सक्षम है? क्या पंजाब में सद्भाव तथा भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी? भारतीय जनता पार्टी ने तानिया पूछा है कि आप पंजाब में किस प्रकार की विचारधारा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने यह कहा…



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा है कि चुनाव से पहले ही आपकी मंशा तथा क्षमता पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि कुछ लोगों के साथ उनके संबंधों पर भी सवाल उठाए गए थे। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में विकास, शांति तथा भाईचारा जाती है तथा दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

खालिस्तान विरोध मार्च पंजाब के पटियाला में निकाला गया



बता दें कि शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च भी निकाला गया था। जिसके पास से ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इसके बाद से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था तथा आज शाम 6 बजे तक internet सेवाएं भी ठप कर दी गई थी। इसके साथ ही साथ तीन अधिकारियों का तबादला भी कर दिया गया। हालांकि internet फिर से बहाल कर दिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने बताया



पटियाला के जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने यह बताया था कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अपनी कार्यवाही भी कर रही है। आज शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगे तो किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सब से यही अनुरोध करूंगी कि सब शांति को बनाए रखें। यहां की स्थिति काफी नियंत्रण में है तथा हम लगातार ही निगरानी कर रहे हैं। इस मामले में एक व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है। घटना में जख्मी हुए सभी मरीज की हालत अब स्थिर है।

भारी पुलिस बल की की गई तैनाती



पटियाला में शुक्रवार को जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसा भड़की थी। इसी के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। वहीं पर पंजाब सरकार ने कई अधिकारियों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया है। सीएम भगवंत मान के निर्देश पर पटियाला के आईजी, एसपी तथा एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है।

आखिर स्कूल में कौन दारू पीता है, ढेरो दारू की बोतल फेंकी मिली स्कूल में …

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आपको चालान से बचाएगा, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

हिंसा को विपक्ष राज्य सरकार की विफलताओं के तौर पर देख रही



इस हिंसा को विपक्ष राज्य सरकार की विफलताओं के तौर पर देख रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि आप सरकार इसी प्रकार की घटनाओं को लेकर ना तो गंभीर है और ना ही उन्हें वह रोक पा रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए यह कहा है कि चुनाव से पहले भी आपकी मंशा तथा क्षमताओं पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि कुछ लोगों से तो उनके संबंधों पर भी सवाल उठाए गए हैं।


Share
Published by

Recent Posts