Categories: News

उन्नाव : खेत जोतते समय खेत में मिली तलवारें और भाले

Published by

हर साल की तरह इस साल भी एक किसान खेत जोत रहा था । लेकिन खेत में मिली अजीब सी चीजें देखकर किसान ने जुताई रोक दी। जब देखा तो तलवारें और भाले थे।

खेत में दबी मिली तलवारें :-

खेत की जुताई में निकली तलवारें और भाले

मामला बांगरमऊ कोतवाली के ग्राम भिखारीपुर पतासिया निवासी किशन कुमार के खेत में एक बटाईदार भानु काम कर रहा था। जुताई करते वक्त तलवार ,भाले और तीरनुमा चीजें दिखाई दी। जिससे जुताई रुकवा दी गई । और यह सब देखकर आसपास के खेतों में किसान यह चीजें देखने के लिए इकट्ठे हो गए ।पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवारों ,भालों तथा तीर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्नाव के मौरावां थाना के स्थान पर 2 महीने पहले भी खेत में तलवारें मिल चुकी है। तलवारे किनकी है कोई नहीं पता । लेकिन थाना बांगरमऊ में खेत में निकली तलवार इतनी भारी हैं । बताया जा रहा है कि तलवार अंग्रेजों के जमाने की है।

खेतों में जुताई तो हर साल होती है लेकिन इसी साल तलवार कैसे मिली :-

खेतों में जुताई तो हर साल होती है लेकिन इस साल तलवारे मिली । इसमें कुछ सवाल पैदा होते हैं क्योंकि जुताई एक निश्चित गहराई पर की जाती है । और यदि निश्चित जुताई में इस साल तलवार मिली है । इसकी जांच होनी चाहिए कि यह तलवार कहां से आई है। यह तलवार अंग्रेजों के जमाने से दबी है या फिर किसी ने खेतों में दफना दी थी। यह जांच होनी चाहिए कि एक तलवार कब से दबी हुई हैं।

………………………….समाप्त ………………………….

Share
Published by

Recent Posts