Antilia: अपनी शानदार और 27 मंजिला इमारत की देख-रेख के लिए अंबानी परिवार ने करीब 600 से भी अधिक कर्मचारियों को रखा हुआ है।
‘अंबानी’ एक ऐसा नाम है जिनकी लग्जरी लाइफ और जिनकी अमीरी के बारे में कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। अपनी शानदार लग्जरी लाइफ और अमीरी के साथ ही मुकेश अंबानी का घर भी हमेशा चर्चा में बना रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी का शुमार दुनिया के अमीर लोगों में होता है। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे और शानदार महलनुमा घरों में से एक में रहते हैं।
जब भी दुनिया भर के सबसे खूबसूरत आलीशान घर और बिल्डिंग्स की बात होती है तो उसमें एंटीलिया का जिक्र जरूर ही होता है। महेश अंबानी का यह घर एंटीलिया किसी महल से कम बिल्कुल भी नहीं है।
मुकेश अंबानी के इस महलनुमा घर में वह अपनी पत्नी नीता अंबानी दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अंबानी के एंटीलिया की इनसाइड तस्वीरें,
इस पोस्ट में
मुंबई के दक्षिण में अल्टमाउंट रोड पर 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना ‘एंटीलिया’ 27 फ्लोर का है। इन फ्लोर में नीचे की शुरुआती 6 फ्लोर का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाता है। इनमें एक साथ 168 कार पार्क की जा सकती है। एंटीलिया को शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किंस एंड विल ने बनाया है। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी के इस घर को Mythical Atlantic Island से प्रेरित होकर बनाया गया है।
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी बना हुआ है। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं। एंटीलिया में सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं।
मुकेश अंबानी के घर में में एक विशाल मंदिर भी है। इन तस्वीरों में ही हम देख सकते हैं कि यह घर एंटीलिया कितना खूबसूरत है कि यहां पर जाने के बाद किसी का भी इस घर से बाहर निकलने को दिल नहीं करेगा।
इस घर की एक खासियत और भी है कि इस घर को इससे बनाया हुआ है कि जिसके अंदर गर्मी का कभी भी एहसास ही नहीं होता। गर्मी से बचने के लिए घर में आईस रूम भी बनाया गया है।
विशाल गणपति जी की प्रतिमा देखकर मन उनकी भक्ति और साधना में डूब जाता है।
ऐसे घर के सपना तो हर इंसान देखता है। इतना ही नहीं एंटीलिया में बाथरूम भी करोड़ों की किमत में बना हुआ है।
एंटीलिया में एक ट्रेडिशनल लॉन्ज भी मौजूद है। जिसे देख कर ऐसा लग रहा जैसे हम किसी 7 स्टार होटल में आ गये है।
मुकेश अंबानी के एंटीलिया में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए भी टोटल 9 लिफ्ट अटैच की गई है। घर में मॉल, जिम, हेलीपेड,सिनेमा से लेकर जरूरत का हर एक सामान मौजूद है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के घर में सभी फंक्शन भी घर पर ही ऑर्गेनाइज हो जाते हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी के समय एंटीलिया की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे।
इस कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी में दिया जाएगा सोना, जाने आखिर क्यों
मुकेश अंबानी के घर में बहुत सी अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही आप घर से ही बाहर खुले आकाश और समुद्र के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
साथ ही आपको बता दे कि एंटीलिया के हर फ्लोर का इंटीरियर भी अलग-अलग है। तो देखा आपने अंदर से कितना खूबसूरत है एंटीलिया।