Categories: News

Antilia: तस्वीरों में देखें मुकेश अंबानी के आलीशान घर की शानदार की झलक, किसी महल से कम नहीं है एंटीलिया

Published by
Antilia

Antilia: अपनी शानदार और 27 मंजिला इमारत की देख-रेख के लिए अंबानी परिवार ने करीब 600 से भी अधिक कर्मचारियों को रखा हुआ है।

‘अंबानी’ एक ऐसा नाम है जिनकी लग्जरी लाइफ और जिनकी अमीरी के बारे में कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। अपनी शानदार लग्जरी लाइफ और अमीरी के साथ ही मुकेश अंबानी का घर भी हमेशा चर्चा में बना रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी का शुमार दुनिया के अमीर लोगों में होता है। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे और शानदार महलनुमा घरों में से एक में रहते हैं।

Antilia

जब भी दुनिया भर के सबसे खूबसूरत आलीशान घर और बिल्डिंग्स की बात होती है तो उसमें एंटीलिया का जिक्र जरूर ही होता है। महेश अंबानी का यह घर एंटीलिया किसी महल से कम बिल्कुल भी नहीं है।
मुकेश अंबानी के इस महलनुमा घर में वह अपनी पत्नी नीता अंबानी दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अंबानी के एंटीलिया की इनसाइड तस्वीरें,

Mythical Atlantic Island से प्रेरित होकर बनाया गया एंटीलिया

Antilia

मुंबई के दक्षिण में अल्टमाउंट रोड पर 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना ‘एंटीलिया’ 27 फ्लोर का है। इन फ्लोर में नीचे की शुरुआती 6 फ्लोर का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाता है। इनमें एक साथ 168 कार पार्क की जा सकती है। एंटीलिया को शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किंस एंड विल ने बनाया है। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी के इस घर को Mythical Atlantic Island से प्रेरित होकर बनाया गया है।

प्रत्येक व्यक्ति को अलॉटेड है फ्लोर

Antilia

पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी बना हुआ है। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं। एंटीलिया में सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं।

Antilia

मुकेश अंबानी के घर में में एक विशाल मंदिर भी है। इन तस्वीरों में ही हम देख सकते हैं कि यह घर एंटीलिया कितना खूबसूरत है कि यहां पर जाने के बाद किसी का भी इस घर से बाहर निकलने को दिल नहीं करेगा।

गर्मी से बचने के लिए बनाया गया है आईस रूम

Antilia

इस घर की एक खासियत और भी है कि इस घर को इससे बनाया हुआ है कि जिसके अंदर गर्मी का कभी भी एहसास ही नहीं होता। गर्मी से बचने के लिए घर में आईस रूम भी बनाया गया है।

Antilia

विशाल गणपति जी की प्रतिमा देखकर मन उनकी भक्ति और साधना में डूब जाता है।

करोड़ों की कीमत का बाथरूम

Antilia

ऐसे घर के सपना तो हर इंसान देखता है। इतना ही नहीं एंटीलिया में बाथरूम भी करोड़ों की किमत में बना हुआ है।

एंटीलिया में एक ट्रेडिशनल लॉन्ज भी मौजूद है। जिसे देख कर ऐसा लग रहा जैसे हम किसी 7 स्टार होटल में आ गये है।

घर का सीन एकदम फ़िल्मी

Antilia

मुकेश अंबानी के एंटीलिया में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए भी टोटल 9 लिफ्ट अटैच की गई है। घर में मॉल, जिम, हेलीपेड,सिनेमा से लेकर जरूरत का हर एक सामान मौजूद है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के घर में सभी फंक्शन भी घर पर ही ऑर्गेनाइज हो जाते हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी के समय एंटीलिया की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे।

पचासों किलोमीटर से फल बेचती हैं ताकि अपने सपनो को पूरा कर सकें, पचासों मैडल जितने वाली लड़की की कहानी

इस कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी में दिया जाएगा सोना, जाने आखिर क्यों

हर फ्लोर का अलग-अलग इंटीरियर

Antilia

मुकेश अंबानी के घर में बहुत सी अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही आप घर से ही बाहर खुले आकाश और समुद्र के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

साथ ही आपको बता दे कि एंटीलिया के हर फ्लोर का इंटीरियर भी अलग-अलग है। तो देखा आपने अंदर से कितना खूबसूरत है एंटीलिया।

Recent Posts