Annadurai Rikshawala: इंडिया का पहला करोड़पति रिक्शावाला, बनाया आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी ऑटो रिक्शा

Published by
Annadurai Rikshawala

Annadurai Rikshawala: अगर हमें कुछ कर दिखाने की तमन्ना हो तो हम एक छोटी सी दुकान से शुरुआत करके उसे बड़ी कंपनी में भी तब्दील कर सकते हैं। इतना ही नहीं बिजनेस के गुर के साथ ही हमने कुछ कर दिखाने का जज्बा भी होना चाहिए और हमारा यही जज्बा ही हमें एक सफल इंसान बना देता है। अगर हमें खुद पर यकीन हो और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो हम आसमान की ऊंचाइयों को छू लेते हैं।

ऐसा ही एक जीता जागता और सच्चा सबूत हम आपको पेश कर रहे हैं जिसका नाम है अन्नादुरई। दोस्तों इस  37 साल के चेन्नई के रहने वाले युवक ने वह कर दिखाया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है यह अन्नादुरई जिस के चर्चे आज हर तरफ हो रहे हैं,

कौन है चेन्नई के अन्नादुरई

Annadurai Rikshawala

तमिलनाडु के एक ऑटो-र‍िक्‍शा चालक ने यह बात साबित कर दी है कि आप कोई भी काम नई सोच और मेहनत के साथ करते हैं तो आपको दुनिया भर में पहचान मिल ही जाती है। आज अपनी नई सोच और आत्मविश्वास के कारण ही यो ऑटो ड्राइवर दुनिया से लेकर मीडिया व सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्नादुरई एक रिक्शा ड्राइवर है चेन्नई में जन्मे अन्नादुरई का बचपन से ही  बड़ी कंपनी स्थापित कर बिजनेसमैन बनने का सपना था। किंतु, परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण समझौता करते हुए एक रिक्शा ड्राइवर का पेशा इख्तियार करना पड़ा। लेकिन आज अन्ना किसी बड़े बिजनेसमैन से कम भी नहीं है। इन्होंने अपने फोटो को एक लग्जरियस ऑटो बना दिया जिसमें वाईफाई से लेकर स्नेक्स आदि की सुविधाएं मौजूद है। अन्ना एक ऐसे रिक्शा ड्राइवर है जिनके सोशल मीडिया वह फेसबुक पर लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स है। अन्ना बड़ी-बड़ी कंपनियों में जाकर मोटिवेशनल स्पीच देते हैं।

आखिर अन्ना क्यों है फेमस?

Annadurai Rikshawala

Annadurai Rikshawala ने सबसे पहले अपने ऑटो रिक्शा में न्यूज़पेपर रखें। उस बात उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलने पर उन्होंने अपने रिक्शा में वाटर बोतल साथी। इस बार अन्ना ने अपने रिक्शा में मैगजीन, टेबलेट, फ्री वाईफाई, स्नैक्स और स्टीरियो रखा अब यह रिक्शा कम और लाइब्रेरी ज्यादा लगने लगा। सबसे बढ़कर यात्रियों की सुविधा के लिए अन्ना ने मिनी फ्रिज और पेमेंट लेने के लिए कार्ड स्वाइप मशीन भी रखी। इतना ही नहीं अब जल्द ही अन्ना अपनी एक ऐप भी लॉन्च करने वाला है और इस ऐप के कारण ही वह सारे रिक्शावाले और उबर वालों को टक्कर देंगे। इस रिक्शावाले में आत्म विश्वास इतना कूट-कूट कर भरा था कि यह आज मामूली रिक्शावाला नहीं बल्कि एक करोड़पति रिक्शावाला बन चुका है।

ऐसे लोगों से नहीं लेते किराया भी

Annadurai Rikshawala

अपनी ऑटो में उपलब्ध इन सुविधाओं के अलावा Annadurai Rikshawala की सबसे अनोखी और खास बात यह है कि वह शिक्षक, नर्स डॉक्टर और सैनेटाइजेशन वर्क से पैसे से जुड़े हुए लोगों से मुसाफारी के लिए कोई किराया भी नहीं लेते हैं। अन्नादुरई कहते हैं कि वे पिछले करीब 10 सालों से चेन्नई में रिक्शा चला रहे हैं। उन्होंने अपनी रिक्शा में कई सुविधाओं के साथ ग्राहकों को लग्जरी गैजेट का इस्तेमाल करने की भी छूट दे रखी है। अन्नादुरई कहते हैं कि उनके लिए पैसों से ज्यादा ग्राहकों की खुशी अधिक मायने रखती है।

राहुल गांधी के नाईट क्लब में होने पर हंगामा है क्यों बरपा; यहां पढ़िए इनसाइड स्टोरी

लाखों की लागत से बना ये चिकित्सालय, अब छोड़ दिया गया है भूतों के लिए,

यात्री करते हैं अन्ना का इंतजार

Annadurai Rikshawala

अपनी आधुनिक सोच और नई पहल के कारण हर तरफ तारीफ बटोर रहे अन्नादुरई को अपने रिक्शा के लिए मुसाफिरों का इंतजार नहीं करना पड़ता है बल्कि मुसाफिर खुद अन्नादुरई का इंतजार करते रहते हैं। चेन्नई के तंजावुर जिले के पैरावुरानी गांव के अन्नादुरई के पिता और बड़े भाई भी ऑटो चालक ही है। अन्ना को आर्थिक तंगी के कारण 12वीं में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी में सफलता के एक नए मुकाम को हासिल कर लिया।

आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ

एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बारे में लोग यही सोचते हैं कि यह कम पढ़े लिखे होंगे और इन्हें सिर्फ स्थानीय भाषा ही आती होगी

लेकिन अन्नादुरई ने लोगों की सोच को भी बिल्कुल ही बदल दिया है। ड्राइवर कम प्रोफ़ेसर है जो MBA के स्टुडेंट को भी  Management सिखाते हैं।

अन्ना एक ऐसे ड्राइवर है जो फर्राटे से इंग्लिश बोलते हैं। अन्ना की प्रशंसा करने वालों में इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज अश्विन तथा बिजनेसवर्ल्ड की दिग्गज हस्ती आनंद महिंद्रा का भी नाम शामिल है। आनंद महिंद्रा ने अन्नादुरई की तारीफ करते हुए उन्हें “प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट” का खिताब दे दिया था।

Recent Posts