इस पोस्ट में
Animal News: अगर कोई कहे कि सबसे वफादार जानवर कौन होता है तो मन में कुत्ते की इमेज बनती है और हम झट से जवाब देते हैं कि कुत्ता एक वफादार जानवर है लेकिन यह खबर एक वफादार बिल्ली की है । यह खबर सर्विया की है जहां एक बिल्ली अपने मालिक के मर जाने के बाद मालिक की कब्र पर बैठी रहती है। और मालिक की मौत 2 महीने पहले हो गई थी । तब भी वह बिल्ली अपने मालिक की कब्र पर बैठी रहती है । उस बिल्ली ने कहावत को गलत साबित कर दिया कि केवल Animal News में कुत्ता ही वफादार होता है। यह बिल्ली ऐसी कड़ाके की ठंड में अपने मालिक की कब्र के पास बैठी रहती है।
बताया जा रहा है कि शेख मुआमेर जुकरोली की 6 नवंबर 2021 को मौत हो गई थी। और बिल्ली अंतिम संस्कार के बाद मालिक की कब्र छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। मानना है कि बिल्ली या तो कब्र के पास बैठी रहती है या फिर कब्र के पास इधर उधर टहलती है । मानना है कि बिल्ली अपने मालिक के मरने के बाद वह अपने मालिक को भूल नहीं पा रही है। और वह अपने मालिक के पास जाना चाहती हो और मालिक को मरे 2 महीने हो गए हैं और वह बिल्ली अपनी मालिक की कब्र से हटती ही नहीं । यह भूरे और सफेद रंग की बिल्ली की फोटो बहुत से लोगों को पसंद आ रही है और हजारों लोगों ने इस फोटो को लाइक और रिट्वीट भी किया है। Animal News ठंड से कंपकपाती बिल्ली की फोटो लोगों को बहुत पसंद आ रही है ।
ऐसा स्कूल जो शाम को बन जाता है शराबीयों का अड्डा
लावारिस लाशों के मसीहा समाज के लिए सब्र, सहयोग, हिम्मत और इंसानियत का जीता जागता उदाहरण है।
2 महीने बाद भी बिल्ली कब्र के पास से नहीं हटी है इस खबर को देखकर ट्विटर भी हैरान है इस पोस्ट को 63000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है । जबकि 20000 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। लोग कमेंट करके हैरानी जता रहे हैं क्योंकि आमतौर पर बिल्लियों को इतना वफादार नहीं माना जाता। एक शख्स ने लिखा है कि अजीबोगरीब है क्योंकि बिल्लियां कुत्तों की तरह केयर नहीं करती। Animal News और भी लोगों ने लिखा है कि बिल्ली को कब्रिस्तान नहीं ले जाना चाहिए था और मालिक का अंतिम संस्कार नहीं दिखाना चाहिए था। वह बिल्ली हमेशा वहां आती रहेगी। कई लोगों का कहना है कि लोगों के अंदर बिल्लियों को लेकर सिर्फ पूर्वाग्रह हो कि वह चालाक होती हैं और वफादार नहीं होती।