Categories: कारोबार

Anil Ambani की रिलायंस कैपिटल कंपनी की बिक्री पर विचार, 11 मार्च की डेडलाइन महत्वपूर्ण

Published by
Anil Ambani

Anil Ambani: कर्ज के बोझ में दब चुकी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की बिक्री होने वाली है। बीते शुक्रवार को ही रिलायंस कैपिटल की बिक्री प्रक्रिया के स्टेटस की सटीक जानकारी के लिए लेनदारों ने समिति ने बैठक की है।

उस बाद कंपनी के बिक्री और कर्ज आदि के स्टेटस को लेकर बीएसई को यह जानकारी दी गई की इस बैठक में रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने लेनदारों की समिति का मूल्यांकन किया है। साथ ही कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) की स्थितियां, इससे संबंधित अलग अलग पहलुओं के अलावा दावों की स्थिति के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई है।

ईओआई जमा कराने की अंतिम तिथि

Anil Ambani रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए ईओआई (रूचि पत्र) जमा कराने की डेडलाइन 11 मार्च निर्धारित की गई है। मतलब ये है कि इस दिन तक उन सभी कंपनियों को रूचि पत्र जमा कराना होगा है, जो रिलायंस कैपिटल को खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा अपनी समाधान योजना प्रस्तुत करने की डेडलाइन् 20 अप्रैल, 2022 है।

राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप 

महज 9 साल के बच्चे का खुराफाती दिमाग, गूगल की मदद से घर से भागा, Free में किया 2700 Km का फ्लाइट में ट्रैवल

आरबीआई ने भुगतान चुक को लेकर किया था भंग

पिछले साल 29 नवंबर को आरबीआई ने भुगतान में चूक और कंपनी संचालन स्तर पर गंभीर मुद्दों को केन्द्र में रखकर रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व बैंक ने नागेश्वर राव वाई को कंपनी का नया प्रशासक नियुक्त किया गया था।

Recent Posts