America: भले ही स्कूल तथा कॉलेजों में सेक्स पर बातें की नहीं जाती हो या फिर सेक्स पर बातें करना अभी हमारे समाज की मानसिकता ही नहीं है। लेकिन अमेरिका के एक कॉलेज में छात्रों को Sex Classes चलाने का ऑफर भी दिया है। जिसमें बकायदा Adult filme चलाई जाएंगी तथा प्रोफेशन भी इसी दौरान सेक्स को लेकर छात्रों को टिप्स देंगे।
इस पोस्ट में
America के एक कॉलेज वेस्टमिंस्टर ने छात्रों को “हार्डकोर” पॉर्नोग्राफी पर एक course की पेशकश की है, तथा इसी कोर्स के दौरान ही छात्र अपने प्रोफ़ेसर के साथ बैठेंगे एवं साथ में पोर्न फिल्में देखेंगे। Media रिपोर्टर्स के अनुसार यूएस शहर यूटा में वेस्टमिंस्टर कॉलेज ने पहली बार इसी कोर्स को छात्रों के लिए ही लांच किया है। ये पाठ्यक्रम “फिल्म 3000” कार्यक्रम के तहत आता है तथा इसमें तीन क्रेडिट होते हैं। हालांकि इस कोर्स का लक्ष्य छात्रों को सेक्स के बारे में जानकारियां देने तथा उनमें सेक्स को लेकर जिज्ञासा जगाना है।
रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज में Sex Classe को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। लेकिन इस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी विवाद के कारण से इस कोर्स को वापस नहीं लिया जाएगा तथा छात्रों को इस कोर्स में Admission भी दी जाएगी। America College ने यह कहा है कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों तथा शिक्षकों के लिए नस्ल, लिंग, वर्ग तथा यौन संबंधों पर चर्चा करना एवं उन पर प्रयोग करना है।
College ने यह भी कहा कि Sex एक कला है तथा उसके बारे में चर्चा करना भी जरूरी है। College के मुताबिक इस क्लास के अंतर्गत कुछ वैकल्पिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है तथा पोर्नोग्राफी का पाठ्यक्रम “सामाजिक मुद्दों का विश्लेषण करने का एक अवसर” भी है।
Sex Classes को लेकर College कॉलेज प्रबंधन का यह मानना है कि ये पोर्नोग्राफी पाठ्यक्रम छात्रों को ये चाय करने में मदद करेगा कि क्या वह विवादास्पद विषय पर गंभीर जांच में शामिल होना चाहते हैं। चूंकि College के अधिकारियों को कुछ तबकों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। जिन्होंने यह आरोप लगाया है कि एक क्लास में छात्रों के साथ ही साथ प्रोफ़ेसर का फोन फिल्में देखना “बिल्कुल ही घृणित” कार्य है। लेकिन College प्रशासन ने यह साफ साफ कहा है कि वर्ष 2022 से 2023 शैक्षणिक वर्ष के दौरान ही पोर्न क्लास को लांच कर दिया जाएगा।
College की ओर से पाठ्यक्रम को लेकर जो जानकारियां दी गई हैं। यह कहा गया है कि हार्डकोर पॉर्नोग्राफी एप्पल पाई की तरह ही अमेरिकी है तथा रविवार की रात को होने वाले फुटबॉल मैच की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं। इसकी अरबों डॉलर की उद्योग के लिए हमारा दृष्टिकोण एक सांस्कृतिक घटना के रूप में भी है। जो कि योना संस्थाओं के प्रति हमारी दृष्टिकोण को और भी मजबूत करता है। लेकिन Sex तथा लिंग उन मानदंडों को चुनौती देने की क्षमता भी रखता है तथा एक कला के रूप में इस को लेकर गंभीर चिंतन की भी आवश्यकता होती है।
हम एक साथ अश्लील फिल्में देखेंगे तथा नस्ल, लिंग तथा वर्ग के Sex को लेकर प्रयोग करेंगे तथा इसको लेकर जो एक कट्टर विचार है। उस पर भी बात करेंगे। College ने यह कहा है कि इस पाठ्यक्रम को अपने Course में शामिल करने वाले छात्रों को दो अतिरिक्त क्रेडिट अंक भी दिए जाएंगे।
Bihar Helicopter तो नहीं उड़ा पर ये Up Helicopter उड़ गया
बेटे वेदांत ने देश का नाम किया रोशन, पापा माधवन ने शेयर कर दी ख़ुशख़बरी
फाॅक्स न्यूज़ ने College के एक प्रवक्ता से बात भी की जिन्होंने पाठ्यक्रम की पुष्टि की तथा यह कहा कि College कभी-कभी इस प्रकार के वैकल्पिक पाठ्यक्रम सामाजिक मुद्दों का विश्लेषण करने के अवसर के रूप में भी प्रदान करता है। इन सब पाठ्यक्रमों के विवरण, कुछ पाठकों के लिए खतरनाक होते हुए, छात्रों को ये टाइप करने में भी मदद करता है कि क्या वह विवादास्पद विषयों की गंभीर जांच में शामिल होना चाहते हैं।
वहीं पर यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार College के अधिकारियों ने यह कहा है कि ये कोर्स नया नहीं है। उन्होंने कई बार अतीत में इस प्रकार के पाठ्यक्रम की पेशकश की है। लेकिन कोविड-19 के बाद से इसे बंद कर दिया गया था। College ने यह कहा है कि आमतौर पर पाठ्यक्रम में करीब 20 छात्र शामिल होते हैं।