इस पोस्ट में
Amazing News: लोग हमेशा कहते हैं कि किसी अगर आप किसी की मदद करो तो आपका भी साथ अच्छा होगा लेकिन ब्रिटेन की लोर्ना, के साथ अच्छा करने पर गलत परिणाम मिला जिसकी की मदद उसने ही तोड़ दिया घर ब्रिटेन में एक परिवार को भारी पड़ गया किसी का मदद करना जिसको दिया घर में शरण उसी ने तोड़ दिया घर को घर के मुखिया को ही लेकर के फरार हो गई लड़की
एक लड़की को मदद की सख्त जरूरत थी, किसी मजबूरी वस उसे अपना घर छोड़ना पढ़ा था घर छोड़ने के के बाद एक विदेशी परिवार ने अपने घर में रहने की इजाजत दी, 10 दिन घर में लड़की रही 10 दिन बाद लड़की और घर का जो मुखिया था दोनों में प्यार हो गया घर का मुखिया अपने 10 साल पुराने रिश्ते पत्नी और बच्चे को छोड़कर उसके शरण दिया उसके साथ रहने लगा
22 साल की सोफिया करकादिम को ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर में टोनी गार्डेन शरण दी जिसका खामियाजा टोनी गार्डन के परिवार को भुगतना पड़ा टोनी गार्डन अपनी पत्नी लोर्ना और बच्चों के साथ रहते थे एक दिन एक सोफिया नाम की लड़की को टोनी के परिवार ने अपने घर में शरण दी सोफिया को 10 दिन घर में रहने के बाद टोनी ने ऐलान कर दिया कि वह सोफिया से प्यार करता है और उस घर को छोड़कर के सोफिया और टोनी दोनों ने सोफिया के मां बाप के घर पर रहने के लिए चले गए
सोफिया ने द सन से बातचीत में कहा कि मैं महसूस कर पा रही थी की टोनी अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे
सोफिया के घर आते ही टोनी के घर में टेंशन शुरू हो गई धोनी ने सोफिया को अपने घर में जगह देने के लिए टोनी ने अपने 6 साल की बेटी को अपने कमरे से हटा कर के अपने दूसरे बेटी के कमरे में शिफ्ट कर दिया यह सब देख लोर्ना ने मना किया फिर भी टोनी नहीं माना और और सोफिया को अपने कमरे में शिफ्ट कर लिया फिर बाद में लोर्ना ने सोफिया को घर छोड़कर जाने को कहा लेकिन तब तक टोनी और सोफिया एक दूसरे के करीब आ चुके थे
लेकिन टोनी सोफिया को घर से बाहर जाने को नहीं कहा और टोनी और सोफिया 10 दिन बाद खुद ही सोफिया के मां बाप के घर में रहने के लिए चले गए
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
टोनी ने बताया कि लोर्ना कभी भी किसी रिफ्यूजी को अपने घर में लाना नहीं चाहती थी क्योंकि लोर्ना को अपनी दोनों बेटियों को एक रूम में शिफ्ट करना पड़ता था. और फिर लोर्ना ने मुझे और सोफिया को करीब आते देखा तो लोर्ना को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ टोनी ने यह भी बताया कि एक दिन लोर्ना ने सोफिया को बहुत ज्यादा डाटा और घर को छोड़कर जाने को कहा इस बात पर सोफिया रोने लगी फिर मुझे उसकी रुलाई बर्दाश्त नहीं हुआ तो मैंने भी कह दिया कि अगर सोफिया घर छोड़कर जाएगी तो उसके साथ मैं भी जाऊंगा
Amazing News:, टोनी और सोफिया दोनों ने घर को छोड़ दिया उसके बाद सोफिया के मां बाप के घर टोनी और सोफिया रहने के लिए चले गए लेकिन अब टोनी का यह कहना है कि लोर्ना के साथ बहुत गलत हुआ जो कि उसकी कोई गलती नहीं थी और उसने कुछ गलत भी नहीं किया था और ना ही कुछ गलत बोला था
Amazing News:, वही लोर्ना की बात करें तो लोर्ना के दोस्त ने बताया कि लोर्ना पूरी तरह से टूट चुकी है लोर्ना कहना है कि 10 साल रिश्ते में रहने के बाद 10 दिन में उसके रिश्ते टूट के टुकड़े हो गए