Categories: News

Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए, बोले- MCD वाले मुझे बताएं मैं अतिक्रमण खुद हटवा दूंगा

Published by
Amanatullah KhanAmanatullah Khan
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा शाहीन बाग इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उस वक्त बड़ा व्यवधान उतपन्न हो गया जब वहां के स्थानीय निवासी बुलडोजर के सामने आकर लेट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को राजनीति प्रेरित बताते हुए इसे गलत ठहराया।

Amanatullah Khan

फिलहाल स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन और CPI(M) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किये जाने के बाद दिल्ली नगर निगम द्वारा कार्यवाही को रोक दिया गया है और अतिक्रमण हटाने को आये बुलडोजर वापस लौट गए हैं ।

Amanatullah Khan

आप कहें तो मैं खुद ही अतिक्रमण हटवा दूंगा-अमानतुल्लाह खान

Amanatullah Khan

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम टीम द्वारा सुबह करीब 10 बजे बुलडोजर लेकर शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रस्तावित थी लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के चलते कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी । स्थानीय लोग सड़क पर आकर बैठ गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे । इसी बीच ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा-

मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, MCD वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है।”

इस घटना का एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है ।

Amanatullah Khan

कांग्रेस और आप पार्टी ने MCD की कार्यवाही के खिलाफ सड़क पर उतर प्रदर्शन किया

वहीं शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ होने वाली कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस और दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी खड़ी हो गयी और दिल्ली नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करना शुरु कर दिया ।

कांग्रेस और आप घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं -दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

Amanatullah Khan

दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण पर की जा रही कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध किये जाने को लेकर उनपर हमला बोला है । दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले लोग आतंकियों और घुसपैठियों का समर्थन करते हैं ।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा-

आज जिस तरह AAP और कांग्रेस के नेता जिन लोगों के अतिक्रमण को बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेटे हैं, उन्हें जनता देख रही है। उन्हें जल्द दिल्ली की जनता लेटा देगी। वे आतंकियों के समर्थन में आए हैं वे बांग्लादेशी रोहिंग्या के समर्थन में आए हैं।”

बता दें कि करीब 1 महीने पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखकर शाहीन बाग में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था ।

शाहीन बाग पहले भी रहा है चर्चा में

Amanatullah Khan

दिल्ली का शाहीन बाग इलाका इससे पहले भी चर्चा में रहा है । बता दें कि दिसम्बर 2019 में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में बड़ी मात्रा में प्रदर्शन हुए थे । शाहीन बाग में उस वक्त के विरोध प्रदर्शन ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा था और यह जगह दुनिया भर में चर्चित हो गयी थी । मार्च 2020 में जब तक कोरोना से लॉक डाउन नहीं लगा तब तक ये प्रदर्शन चलते रहे थे । बता दें कि शाहीन बाग में इन 3 महीनों के प्रदर्शन को उस वक्त रोक दिया गया था जब कोरोना व्यापक रूप से फैलने लगा था ।

दिल्ली में चल रही हैं अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही

Amanatullah Khan

दिल्ली में इस वक्त नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही को गति मिली है । अभी कुछ ही दिन पूर्व जहांगीरपुरी में भी अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही चली थी जिस पर खूब हो हल्ला हुआ था और इसे राजनीति प्रेरित और एकपक्षीय बताया गया था । गौरतलब है कि पिछले माह हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली नगर निगम द्वारा इस इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया गया था ।

160 साल पुराने इस हारमोनियम से दादा जो धुन निकालते हैं और उस पे जो दादी सुर छेड़ती हैं…

Allahabad High Court में BJP नेता की याचिका, Taj Mahal के 20 कमरों को खोला जाए, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू मूर्तियां है या फिर नहीं

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई करने से इनकार

Amanatullah Khan

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया( मार्क्सवादी) के याचिकाकर्ता के वकील p सुरेन्द्रनाथ ने याचिका दायर करते हुए कोर्ट में कहा था कि याचिका सभी के हित मे दायर की गई है । वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस L नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि कृपया इस मंच का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करें । यदि आपको याचिका दायर करनी है तो हाइकोर्ट जाइये।

Recent Posts