Categories: News

Allu Arjun: पुष्पा का स्वैग, अल्लू अर्जुन ने तंबाकू कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करने से किया इन्कार, फैंस के बीच नहीं देना चाहते गलत मैसेज

Published by
Allu Arjun

Allu Arjun: साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू कंपनी के एडवर्टाइजमेंट के लिए मोटी रकम का ऑफर ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अल्लू अर्जुन को करोड़ो रुपए का ऑफर दिया था। अल्लू अपने फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते। अल्लू अर्जुन खुद भी खुद तम्बाकू का सेवन नहीं करते हैं। इसी वजह से उन्होंने तंबाकू कंपनी का ब्रांड एंडोर्समेंट करने से साफ इनकार कर दिया है।

अल्लू अर्जुन के करीबी ने बताया कि फिल्म में अभिनय करते वक्त स्मोकिंग करना अल्लू के हाथ में नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी कोशिश यही होती है कि कोई भी इसका सेवन न करे। वह अपने फैंस को स्मोकिंग से बचने का मैसेज भी देते हैं। जब भी संभव हो, अल्लू अर्जुन ने तंबाकू वह गुटखा उपभोग के विचार के खिलाफ होने का मेसेज दिया है।

Allu Arjun तंबाकू को प्रमोट नहीं करना चाहते

Allu Arjun

Allu Arjun के करीबी लोगों ने बताया कि वे यह नहीं चाहते हैं कि उनके फैंस तंबाकू का विज्ञापन देखकर ऐसा प्रोडक्ट खाना शुरू कर दें, जिससे उन्हें इसकी बुरी लत लग जाए। अल्लु अर्जुन का मानना है कि जिस चीज का सेवन वे खुद भी नहीं करते, उसे वो प्रमोट क्यों करें। इसलिए वह नहीं चाहते कि उनके फैंस एड देखें और उत्पाद का सेवन शुरू कर दें।

तंबाकू के विज्ञापन पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

Allu Arjun

शाहरुख खान, अजय देवगन के बाद अक्षय कुमार भी एक पान मसाला के ऐड में शामिल हुए हैं, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर युजर्स ट्रोल कर रहे है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में यह कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे इस प्रकार के ऐड करना पसंद नहीं करते।

पान मसाला का ऐड करने पर ट्रोल हुए थे अमिताभ बच्चन भी

Allu Arjun

बॉलीवुड के महानायक बिग बी भी ने एक पान मसाला को प्रमोट किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी भी खिंचाई हुई थी। इसके बाद ही उन्होंने अपने बर्थडे पर उस ऐड को छोड़ देने का ऐलान किया था। उनकी तरफ से यह कहा गया था कि, ‘जब अमिताभ बच्चन इस पानी मसाला ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ बच्चन ने उस पान मसाला ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन की फीस भी लौटा दी है।’

इन आदतों का समर्थन करते हैं अल्लू अर्जून

Allu Arjun

सुपरस्टार Allu Arjun पेड़ लगाने जैसी सराहनीय आदतों का समर्थन करते आए हैं, जिनका लोगों के व्यक्ति और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।

पचासों किलोमीटर से फल बेचती हैं ताकि अपने सपनो को पूरा कर सकें, पचासों मैडल जितने वाली लड़की की कहानी

गंगा जमुनी तहजीब, एक गांव ऐसा भी जहां 5 साल से मंदिर-मस्जिद में नहीं बजा लाउडस्पीकर, प्रगति की ओर दिया जाता है विशेष ध्यान

भारतीय फिल्म उद्योग में नया मोड़

यह भारतीय फिल्म उद्योग में नया मोड़ है। एक तरफ जहां तेलुगू अभिनेताओं सहित शीर्ष अभिनेत, मोटी रकम का प्रपोजल मिलने के बाद किसी भी प्रोडक्ट का एड करने में कोई संकोच नहीं करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन जैसे नायक भी मौजूद है जो सिर्फ पैसे के बारे में नहीं है, बल्कि उनके फैंस और समाज की भलाई के बारे में भी सोचते है।

Recent Posts