Akshay Kumar की फिल्म का पोस्टर इन दिनों टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। फिल्म के पोस्टर में नजर आ रहा है कि अक्षय मशाल लिए ऊपर देख रहे हैं।
दरअसल, अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडिस की अगली फिल्म रामसेतु इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार ने शेयर कर इस बात की घोषणा की है। अपनी अपकमिंग मूवी के पोस्टर में उनके साथ को – स्टार सत्यदेव और जैकलिन फर्नांडीस भी नजर आ रहे हैं। Akshay Kumar की इस फिल्म का पोस्टर इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है। पोस्टर में अक्षय कुमार हाथों में मशाल थामे ऊपर देख रहे हैं। साथ ही उनके बगल में खड़ी जैकलिन फर्नांडीस टॉर्च लिए हुए नजर आ रही है। यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं।
केकेआर ने शेयर किया यह पोस्टर
Akshay Kumar की अपकमिंग मूवी के इस पोस्टर को शेयर करते हुए केकेआर ने लिखा है कि अगर उनके पास टॉर्च है तो देखने के लिए मशाल क्यों जलाई है? यह तो सरासर मजाक है! यह इस बात को साबित करता है कि बॉलीवुड की फिल्म निर्माता बड़े बेवकूफ है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म के पोस्टर को लेकर यूजर्स अलग-अलग मिम्स बना रहे हैं।
अक्षय कुमार का हाथ में जलती हुई मशाल हैं तो फिर जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के हाथ में जलती हुई टॉर्च क्यों है? रात के अंधेरे में हाथ में जलती टॉर्च होने के बावजूद भी मशाल जलानी पड़ी। यह बात यूजर्स को पल्ले नहीं पड़ रही है।
इस पोस्ट में
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर करते हैं कि” आपके घर में ही बिजली नहीं है लेकिन आपकी पड़ोसियों की जगह तो रोशन है। “वही दूसरे यूजर करते हैं कि,” क्या मसाल सिर्फ दिखाने के लिए ही है।” वहीं अन्य एक यूजर ने कमेंट किया है कि,” यही सबसे बड़ा फर्क है बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में।”
वहीं यूजर्स ने कहते हैं कि अक्षय कुमार ने ‘रामसेतु’ का पोस्टर फिल्म National Treasure से कॉपी किया हुआ है।
दिवाली थिएटर्स में रिलीज होगी ‘राम सेतु’, उस बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनिंग
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘राम सेतु’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के अलावा नुसरत भरूचा और सत्यदेव भी होंगे, जो इब फर्स्ट लुक पोस्टर में भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जाएगा।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
देश को मिला नया सेना प्रमुख, जनरल नरवणे की जगह लेंगे जनरल मनोज पांडे
रामसेतु फिल्म की कहानी एक पुरातत्वविद पर आधारित है जो इस बात का सच जानने की कोशिश करता है कि रामसेतु Adam’s Bridge सच है या फिर एक मिथक है। इस खोज में बहुत सारे रोमांचक मोड़ आते हैं और इसी बात को इस फिल्म की कहानी में बताया गया है। अक्षय ने इस साल 31 जनवरी को ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने उस वक्त वीडियो में कहा था कि पूरी टीम ने ही इस फिल्म पर बहुत ही महेनत किया है और उन्हें बस अब अपने फैंस का प्यार ही चाहिए।