Akshay Kumar Joker Movie: अक्षय कुमार की फ़िल्म जोकर के इर्द-गिर्द घूमती है MP के इस गुमनाम आबादी वाले गांव की कहानी ? जानिए क्या पूरा मामला

Published by
Akshay Kumar Joker Movie

Akshay Kumar Joker Movie: इस गांव के नसीब जोकर मूवी के पगलापुर जैसा है यहां के 200 लोगों को ना तो रतलाम जिला अपनी आबादी मानता है और ना ही मंदसौर जिला अपनी आबादी मानता मंदसौर के सीहोर गांव के 200 लोग रतलाम सीमा में बसे पहचान मंदसौर की है लेकिन घर का स्वामित्व कहीं का नहीं प्रशासन ने अतिक्रमण माना आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Akshay Kumar Joker Movie

तरह रतलाम, मंदसौर बॉर्डर पर गुमनाम आबादी

अक्षय कुमार की फिल्म जोकर की कहानी गुमनाम गांव पगलापुर के इर्द-गिर्द घूमती है यूं ही समझ लीजिए कि रतलाम मंदसौर जिले के बॉर्डर पर सिहोर व बोरवानी गांव के बीच 200 लोगों की आबादी वाली बस्ती की कहानी बिल्कुल उससे मिलती-जुलती है । पगलापुर नक्शे पर नहीं रहता है मूलभूत सुविधा मांगने एमपी के नेता कहते हैं गांव राजस्थान में होगा और राजस्थान वाले एमपी में बताते हैं।

Akshay Kumar Joker Movie

लोगों के पास नहीं स्वामित्व प्रमाण पत्र

मंदसौर जिले की सिहोर पंचायत और रतलाम जिले के गांव बोरवानी के बीच जो गुमनाम बस्ती है। वहां 51 मकान बने हैं, स्कूल संचालित है, स्कूल सरकारी है इसलिए परेशानी नहीं लेकिन लोगों के पास स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं है मंदसौर प्रशासन चाहकर भी इन लोगों को पट्टे का स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं दे सकता रतलाम प्रशासन भी आबादी को बेघर नहीं करना चाहता लेकिन मजबूरी यह है कि स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए इनके वोटर कार्ड राशन व आधार कार्ड मंदसौर के हैं दूसरे जिले के निवासी को रतलाम प्रशासन पट्टे कैसे दे सकता है

Akshay Kumar Joker Movie

नहीं निकला हल

जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति एवं मंदसौर तहसीलदार राहुल डावर ने मौके का निरीक्षण किया लेकिन हल नहीं निकला अफसर परेशान इसलिए हैं कि मसले का हल निकाले तो निकाले कैसे क्योंकि 200 लोगों को सिर्फ अतिक्रमण बताकर बेघर भी नहीं किया जा सकता।

भारत में नहीं मिलेगी नौकरी अगर इस देश में की पढ़ाई, जानिए कौन सा देश है ऐसा

जुगाड वाला पुल देखिए, इतना खतरनाक है ये पुल की कई लोग जो चुके हैं शिकार

Akshay Kumar Joker Movie

बस्ती के लोगों का क्या है कहना ?

बस्ती के लोगों का कहना है हम मंदसौर की सीहोर पंचायत के निवासी हैं  सीहोर में कमला नदी के किनारे घर थे जो बाढ़ में डूबते थे। वर्ष 2006 में वह जगह छोड़कर सभी परिवार रतलाम मंदसौर की सीमा पर बस गए तब पंचायत व तत्कालीन प्रशासन ने सीमा क्षेत्र की जानकारी नहीं दी।

Akshay Kumar Joker Movie

क्या कहा सीहोर पंचायत ने ?

सीहोर पंचायत रुकमणदेवी नायक का कहना है पूर्व के सरपंच ने राजनीतिक लाभ के लिए पट्टे बांटने का लालच देकर यहा बसाया था बाद में पट्टे नहीं दिए अब दोनों जिला प्रशासन से बात कर हल निकालेंगे

Recent Posts