Categories: News

South के विलन पर भड़के Ajay Devgan, कहा-हिंदी को जब मातृभाषा नहीं मानते हैं तो अपनी फिल्में डब क्यों करते हो

Published by
Ajay Devgan

Ajay Devgan की Film Ranwey 34 रिलीज होने वाली है। वहीं पर दूसरी ओर साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। KGF chapter 2 चारों तरफ अपना डंका बजा रहा है। बात यह है कि KGF chapter 2 की सफलता को देखते हुए अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय फिल्मों के बारे में बात करते हुए यह कहा है कि ‘हिंदी अब एक राष्ट्रीय भाषण नहीं है।

‘जिसके पास से बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शुमार अजय देवगन ने इस पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है कि मेरे भाई आप के मुताबिक अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृ भाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं। हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, और हमेशा ही रहेगी। जन गण मन।

Ajay Devgan

आरआरआर ने बॉलीवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट खराब कर दी



KGF chapter 2 ने बॉलीवुड फिल्मों में पटखनी दे दी है। इसके पहले भी Film RRR ने बॉलीवुड की कई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट खराब कर दी थी। अजय देवगन की भी फिल्म रनवे 34, 29 अप्रैल को Release होने वाली है। KGF chapter 2 ने अब तक 900 करोड़ का बिजनेस किया है तथा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ये एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

किच्चा सुदीप ने यह बात कही…




वहीं पर कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप यह बात की है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है पर अजय देवगन ने उन्हें यह जवाब दिया है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, थी और हमेशा ही रहेगी। इसके साथ ही अजय देवगन ने साउथ की फिल्म पर बोलते हुए यह कहा है कि आप अपनी फिल्मों को हिंदी में क्यों डब करते हैं। फिलहाल अभी तक अजय देवगन की ट्वीट के बाद से अभिनेता किच्चा सुदीप का बयान आया है। लेकिन उनका इस प्रकार हिंदी भाषा पर बोलना लोगों को भी पसंद नहीं आया जिसके बाद से किच्चा सुदीप को कॉल किया जा रहा है।

Ajay Devgan की ट्वीट पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं



Ajay Devgan के ट्वीट पर लोगों की ढेरों सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आपको बता दें कि किच्चा सुदीप ने आर: द डेडलीएस्ट गैंगस्टर एवकी फिल्म लांच करने पर एक ऐसा कमेंट करा जिसके पास भी काफी ज्यादा बवाल मच गया है। उसने एक कन्नड़ फिल्म के pan-indian हिट होने के बारे में भी पूछा गया तो जवाब देने में कन्नड़ अभिनेता ने यह कहा है कि आपन यह कहा था कि एक पैन-इंडियन फिल्म कन्नड़ में बनाई गई थी‌। मैं छोटा सा सुधार भी करना चाहता हूं। हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं रही वह आज पेन-इंडियन फिल्में भी कर रहे हैं। वह तेलुगू तथा तमिल में डबिंग करके संघर्ष कर रहे हैं।

Ajay Devgan

सुदीप ने जवाब में यह लिखा


सुदीप ने यह लिखा था कि हेलो अजय देवगन सर जिस प्रसंग में मैंने वह बातें कही थी शायद आप तक बिल्कुल अलग तरीके से पहुंची है। जब मैं आपसे पर्सनली मिलूंगा तब यह बताऊंगा कि वह इस स्टेटमेंट मैंने क्यों दिया था। ये हर्ट करने, उकसाने या फिर कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा?? आगे यह लिखते हैं कि मैं देश की हर एक भाषा से प्यार तथा उसका सम्मान करता हूं। मैं यही चाहता हूं कि ये टॉपिक यहीं पर खत्म हो जाए क्योंकि वह लाइन मैंने एकदम अलग कॉन्टेक्स्ट में कही थी। ‌ आपको हमेशा बहुत प्यार तथा शुभकामनाएं एवं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही मिलेंगे।

किच्चा ने एक और ट्वीट किया



सुदीप ने एक और ट्वीट में यह लिखा था कि अजय देवगन सर आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा है वह मैं समझ गया। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि हम सब ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया तथा इसे सीखा। सर बुरा मत मानिएगा लेकिन मैं सोच रहा हूं कि क्या होता अगर मैंने कन्नड़ में जवाब दिया होता। क्या हम भी भारत की नहीं हैं??

ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?

क्या सहारा इंडिया में फंसी हुई हैं आपकी कमाई? कंपनी ने किया निवेशकों के पैसे का खुलासा

Ajay Devgan ने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा…



Ajay Devgan ने भी लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है कि हाय सुदीप किच्चा, तुम दोस्त हो। इस गलतफहमी को दूर करने के लिए शुक्रिया। एनी फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एक ही समझा। हम सभी की भाषा का सम्मान करते हैं तथा सब से यह उम्मीद करते हैं कि हमारी भाषा का भी सम्मान करें। शायद मुझे ही समझने में कुछ रह गया।

Recent Posts