Aishwarya Rai: कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक लंबित रहे बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड शो आईफा अवार्ड्स 2022 अबुधाबी में सम्पन्न हुए । इस सबसे बड़े समारोह में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं इस बीच बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं। ग्रीन कार्पेट पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या पति अभिषेक के साथ स्टनिंग लुक में नजर आईं हालांकि ऐश्वर्या का ये लुक यूज़र्स को जरा भी नहीं भाया और वह ट्रोल हो गईं । बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ब्लैक ड्रेस में अवार्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे थे ।
इस पोस्ट में
Nexa द्वारा प्रायोजित आईफा अवार्ड्स 2022 में ऐश्वर्या ने शिरकत करते हुए ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी । उन्होंने तो अपनी ओर से बेस्ट ड्रेस का सिलेक्शन किया होगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ड्रेस सिलेक्शन को उनके ही फैंस जरा भी पसन्द नहीं करेंगे । ऐश्वर्या ने प्लेन ब्लैक गाउन के साथ फ्रंट ओपन लांग जैकेट पहनी हुई थी। इस ड्रेस पर गोल्डन और मल्टीकलर फ्लोरल एम्ब्राइडरी की हुई है । उन्होंने इस ड्रेस के साथ मिडल पार्टेड ओपन हेयर रखे हुए थे जबकि मेकअप के नाम पर रेड लिपिस्टिक और आईलाइनर का हल्का सा यूज़ किया था ।
यूज़र्स ने आइफा अवार्ड्स में जब उनका यह लुक देखा तो उन्हें जरा भी पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें याद दिलाना शुरू कर दिया कि वह आईफा में शामिल हुई हैं किसी इफ्तार पार्टी में नहीं । बता दें कि ऐश्वर्या ने रोहित बाल की डिजाइन की हुई ड्रेस आईफा अवार्ड्स 2022 में पहनी हुई थी।
ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या के ड्रेस सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए ऐश्वर्या को याद दिलाया कि वह आईफा अवार्ड्स में शिरकत कर रही हैं न कि किसी इफ्तार पार्टी में । ऐश्वर्या की ब्लैक ड्रेस पर फबती कसते हुए यूजर यही नहीं रुके बल्कि ऐश्वर्या को ड्रेस सिलेक्शन की नसीहतें भी दे डालीं। एक यूजर ने तो उनके बोल्ड मेकअप पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि फिर से इतनी लिपिस्टिक!
बता दें कि आईफा अवार्ड्स में Aishwarya Rai ने जिस मेकअप और लुक के साथ नजर आईं हैं वह इससे पहले भी सेम इसी तरह के लुक में नजर आ चुकी हैं ऐसे में भला एक नजर देखने को बेताब उनके फैन्स को ये कहाँ से भाता सो उन्होंने ऐश्वर्या को बार बार एक ही लुक में नजर आने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
वहीं ऐश्वर्या के पति और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक अवार्ड सेरेमनी में हल्के मूड में नजर आए । उन्होंने भी इस अवार्ड सेरेमनी को लेकर ब्लैक ड्रेस का ही सिलेक्शन किया था। ऐश संग ग्रीन कारपेट में वह भी खूब स्टनिंग लुक में नजर आ रहे थे हालांकि ट्रोलर्स ने अभिषेक को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी ड्रेस से लेकर सही फिल्में करने तक की नसीहतें दे डाली। एक यूजर ने तो उन्हें याद दिलाया कि अब तक 70 फिल्मों में वह सिर्फ 2 ही फ़िल्म हिट करवा सके हैं । कुछ ने तो उन्हें राजपाल यादव से भी बुरा एक्टर घोषित कर दिया । खैर इन सबसे दूर अभिषेक सेरेमनी में हल्के मूड में शिरकत करते नजर आए।
अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आईफा अवार्ड्स सेरेमनी में शिरकत कर रही बेटी आराध्या भी वाइट ड्रेस में खूब अच्छी लग रही थी । इस बीच अभिषेक ने बेटी को मंच से भी खूब प्यार दिया ।
Bihar Helicopter कार से बारात जाने में खूब मजा आया
पुरूषों की सेक्स लाइफ बढ़ाने में मददगार हैं ये चीजें, देती हैं भरपूर ताकत..
कोविड महामारी की वजह से 2 साल तक स्थगित रहे आईफा अवार्ड्स-2022 ( इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अवार्ड्स) इस बार 3-4 जून को खाड़ी देश अबुधाबी में एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्पन्न हुए । जहां बॉलीवुड के सेलेब्स इस सबसे बड़े समारोह में शिरकत करते नजर आए वहीं अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते कई एक्टर्स/एक्ट्रेस को अवार्ड्स से भी नवाजा गया ।