Agnipath Yojana: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लायी गयी नई योजना अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देवरिया के युवाओं ने रविवार को शहर में खूब बवाल काटा था, जमकर तोड़फोड़ की थी । यही नहीं पेट्रोल पंप ,दुकानों, रेलवे स्टेशन पर भी खूब नुकसान पहुंचाया था । तोड़फोड़ के अलावा उग्र युवाओं की भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया था जिससे सब इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे । रविवार को हुए बवाल के बाद प्रशासन सख्त हुआ था और बलवा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाने लगा था ।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कई लोगों को चिन्हित किया गया था जिनमे से 18 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। रविवार 20 जून को भड़की हिंसा के बाद पुलिस और पी ए सी के जवान संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिए गए थे फिलहाल पुलिस शांतिभंग की धारा में 18 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है जबकि कई अभी फरार चल रहे हैं ।
इस पोस्ट में
रविवार को देवरिया के बरहज में Agnipath Yojana के विरोध में भीड़ ने व्यापक रूप से हिंसा भड़काई थी । ईदगाह मैदान के आसपास भड़की हिंसा में आसपास के रहने वाले युवाओं ने जमकर बवाल काटा था । आक्रोशित भीड़ ने पेट्रोल पंप, दुकानों, पशु अस्पताल पर तो तोड़फोड़ की ही थी साथ मे बवाल रोकने आयी पुलिस को भी निशाना बनाया था । बलवाइयों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे। यही नहीं पैना रोड स्थित पेट्रोल पंप को भी उग्र भीड़ ने निशाना बनाया था । पेट्रोल पंप में घुसकर पेट्रोल मापने वाले यंत्र को तोड़ दिया था और जमकर लूटपाट की थी । बताया गया कि पेट्रोल पंप पर रखे 87 हजार कैश को भी भीड़ ने लूट लिया था । बता दें कि उग्र भीड़ ने जबरन दुकानें भी बन्द करवाईं । साथ ही दुकानों में तोड़फोड़ भी की
पुलिस ने रविवार को भड़की हिंसा के बाद आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए थे । जानकारी के मुताबिक कई व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से भीड़ जुटाई गई थी । पुलिस ने इलाके के व्हाट्सएप ग्रुप्स के अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कुछ युवाओं को हिरासत में लिया है ।
Agnipath Yojana थानाध्यक्ष के अनुसार जिन नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनमे बैरिया तिवारी के अजय कुमार, अरविंद साहनी, पचौन्हा के लाल साहब यादव , जयनगर के सुजीत गुप्त , विपिन गोंड, शिवम तिवारी , राजन यादव, दीपक यादव, हिमांशु यादव, बलिराम यादव , भीमकुमार , नागेंद्र यादव ,पिपरा भुल्ली के आकाश मिश्र, महेन के आशीष मल्ल, पंकज कनौजिया, अविनाश, अजय यादव को जेल भेज दिया गया है । वहीं क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के लोग हिंसा के बाद पकड़े जाने के डर से घर छोड़कर भाग गए हैं । थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं ।
पैना क्षेत्र में रविवार को भड़की हिंसा को काबू करने गए पुलिसकर्मियों को भी उग्र भीड़ ने निशाना बनाया था । जानकारी के मुताबिक पुलिस को घेरकर भीड़ ने ईंट पत्थर बरसाए थे । इस हमले में एसओ जयशंकर मिश्र,सब इंस्पेक्टर अमरनाथ सोनकर, विपिन कुमार यादव , सोनित शर्मा , दीपक यादव सहित कुछ महिला सिपाहियों कशिश सोनकर, खुशबू अग्रहरि, प्रिया मौर्य, अलका तिवारी आदि को चोटें आईं थीं जिनमे से कुछ पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोटें भी आईं हैं ।
सिद्धू मूसे वाला के घर में ही होने वाला था कत्लेआम, शूटरों ने खरीदी थी पुलिस की वर्दी
बालिका हॉस्टल में क्यूं नही जाने दिया गया हमे, ऐसा क्या छिपा रहे थे?देखिए
रविवार को बरहज में बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा के बाद से पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही । घटना के बाद से इलाके में वीरानी फैली हुई है । हालांकि अब दुकानें खुलने लगी हैं लेकिन अभी भी लोग बाहर निकलने का साहस नहीं कर पा रहे हैं । बैंक, डाकघर , अस्पताल में भी घटना के बाद सन्नाटा पसरा रहा । जानकारी के अनुसार इलाके की दुकानों में भीड़ द्वारा हुई तोड़फोड़ और लूटपाट के चलते व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है । Agnipath Yojana का विरोध कर रहे लोगों ने रविवार को काफी समय तक जमकर उत्पात मचाया था ।