Categories: News

Agnipath Railway Damage: ‘अग्निपथ’ के विरोध में फूंकी गईं करोड़ों की रेलगाड़ियां, नुकसान की रकम जान आप हो जाएंगे हैरान

Published by
Agnipath

Agnipath योजना के विरोध ने देश को जला दिया अब सवाल ये उठता है कि आखिर विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें ही क्यों फूंकी तो इसका जबाब ये है कि ट्रेनें देश की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक हैं। जी हां Agnipath योजना के विरोध में अगर ये कहा जाए कि प्रदर्शनकारियों ने देश की सबसे महंगी सम्पत्ति को निशाना बनाया है तो गलत नहीं होगा, केंद्र में बैठी मोदी सरकार का भी मानना है कि प्रदर्शन के नाम पर विपक्ष ने लोगों को उकसाकर देश की सबसे महंगी और महत्वपूर्ण संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है.

ट्रेनों के निर्माण में आता है करोड़ों का खर्च


भारत की एक नार्मल पैसेंजर ट्रेन में कई कोचों के साथ 24 बोगियां पाई जाती हैं. जिसमें पेंट्री, लगेज, गार्ड और जनेरेटर कोच होते हैं. इस तरह एक ट्रेन में कई करोड़ का खर्च आता है. एलएचबी तकनीक से बने एक खाली डिब्बे का खर्च 40 से 50 लाख के बीच में आता है. इसके बाद उसमे लगने वाला फर्निस जैसे सीट,पंखे और टॉयलेट 50 से 75 लाख के बीच तैयार होता है.

बोगी की श्रेणी तय करती है कि उसका खर्च क्या होगा. जनरल कोच करीब 80 से 95 लाख तो स्लीपर कोच करीब सवा करोड़ के आस पास तैयार होता है. इसी तरह खाली कोच को AC कोच में बदलने के लिए 2 से 2.5 करोड़ का खर्च लगता है. जबकि First AC या Executive AC कोच की कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ऊपर बैठती है.

Agnipath


ट्रेन के इंजन का खर्च लगभग 25 करोड़

वहीं अगर बात ट्रेन के इंजन की हो तो इसका खर्च लगभग 25 करोड़ के आस पास बैठता है ये लागत डीजल इंजन और इलेक्ट्रिकल इंजन के हिसाब से और भी ज्यादा हो सकती है First AC में लग्जरी सुविधाएँ होने के कारण ये कोच सबसे महंगा होता है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को इसके कीमती होने का पूरा अनुभव होता है,

आर्मी की तैयारी करते करते बन गए ये आर्मी रिक्शा वाला, सिर्फ आर्मी वालों को बिठाते हैं वो भी फ्री में

हाथ से जाने नहीं देगा भारत, Russia के सस्ते तेल को, अब जाकर ये कदम उठाया गया

इसके बाद आने वाला Executive AC कोच भी अपने लग्जरी वातावरण से यात्रियों को आनंदित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता अपने खर्चे के हिसाब से जनरल या स्लीपर कोच में सफ़र करने वाले यात्री भी देश की इस महंगी संपत्ति का अनुभव प्राप्त करते हैं.

प्रदर्शन या साजिश!

ये जानकारी हमें बताती है कि Agnipath के विरोध ने देश की सबसे महंगी संपत्ति को कितनी हानी पहुंचाई है .विरोध के नाम पर प्रदर्शनकारियों ने देश को करोड़ों के नीचे ला दिया है. अब ये प्रदर्शन था या साजिश इसकी जानकारी तो जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में ही बता सकती है

Recent Posts