Categories: News

Agneepath Scheme सेना में 4 साल की नौकरी, सालाना पैकेज 6.8 लाख, महिलाएं भी बनेंगी अग्निवीर, अग्निपथ योजना का ऐलान

Published by
Agneepath Scheme

Agneepath Scheme: युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ा असर बहुत जल्द आने वाला है 4 साल के लिए सेना में होंगे युवा भर्ती जिनको मिलेगा देश का सेवा करने का अवसर

तीनों सेनाओं के प्रमुखो ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया था इस योजना के तहत युवा कम समय के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे इस योजना को अग्निपथ स्किन नाम दिया गया है और इसके तहत युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे और देश की सेवा करने के लिए युवाओं को मिलेगा और सर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए किए बदलाव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए बड़े बदलाव के लिए अग्नीपथ भर्ती योजना ( Agnipath recruitment scheme ) का ऐलान किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्नि योजना के तहत सेना में युवा को 4 साल के लिए भर्ती कराया जाएगा और जब युवा को नौकरी छोड़नी होगी तो उनको उस वक्त सेवा निधि पैकेज दी जाएगी और जो इस सेवा में शामिल होगा उसको अग्निवीर का नाम दिया जाएगा

Agneepath Scheme

क्या क्या होगा अग्निपथ योजना के तहत

  • युवाओं को अगली पथ योजना के तहत 4 साल के लिए भर्ती कराया जाएगा
  • अग्निपथ वीरों को आकर्षण वेतन भी दी जाएगी
  • अग्नीपथ वीरों को 4 साल की नौकरी को छोड़ने के बाद आगे भी उन्हें नौकरी देने के अवसर दिए जाएंगे
  • अग्नीपथ वीरों को 4 साल की नौकरी के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा
  • इस योजना के तहत भर्ती कराए जाने वाले युवाओं को लगभग 4 साल के बाद उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा
  • जहां पर कुछ जवानों को 4 साल के बाद नौकरी से मुक्त कर दिया जाएगा वहीं पर कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे
Agneepath Scheme
  • 17.5 से लेकर के 21 साल के युवाओं को दिया जाएगा मौक
  • ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी
  • 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन
  • अगर कोई अग्नि भी सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उस शहीद के परिजनों को सेवा निधि समेत एक करोड़ रूपया से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी
  • और उसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा
  • अगर कोई सही डिसेबिल हो जाता है तो उस जुआ को 44 लाख तक की राशि दी जाएगी उसके अलावा बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा
  • अग्नीपथ योजना के भर्ती पूरे देश में मेरिट के आधार पर होगी
  • और 4 साल के लिए नौकरी मिलेगा

रानू मंडल, लता मंगेशकर और हर महिला सिंगर की आवाज में इनको गाते सुन आप भी दंग रह जायेंगे

BoAt Success Story कैसे बनी करोड़ों की कंपनी, Earphone बेचने वाला व्यक्ति बना अरबपति

अग्निपथ वीरों की कितनी होगी सैलरी

Agneepath Scheme

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक Agneepath Scheme वीरो को पहले साल में 4 .76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा और फिर 14 साल तक बढ़कर के 6.92 तक पहुंच जाएगा और इसके अलावा अन्य रिस्क और भत्ता भी मिलेगी 4 साल की नौकरी बाद युवाओं को 11.7 लाखों रुपए की सेवा निधि दी जाएगी और इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा

अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों को एक आकर्षण सैलरी दिया जाएगा जिसमें पहले साल में 30 हजार तक की सैलरी मिलेगी वहीं चौथे साल में बढ़कर के 40 हजार तक की उनकी सैलरी पहुंच जाएगी

Agneepath Scheme

Agneepath Scheme ऐसी योजना की क्यों लेना पड़ा फैसला

  • देश की सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को मिलेगा मौका
  • सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका
  • 3 सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी

जल्द से जल्द Agneepath Scheme के तहत निकाली जाएगी स्कीम और अग्निपथ वीरों को दिया जाएगा और सर अग्निपथ वीरों को जहां पर एक आकर्षित सैलरी भी दी जाएगी और वही उनको 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी

Share
Published by

Recent Posts