Advocate
Advocate: कुछ लोगों के शौक ऐसे होते हैं जो बाद में लत और बीमारी में तब्दील हो जाते हैं । कई बार इन शौक की वजह से न सिर्फ उसे शर्मिंदा होना पड़ता है बल्कि भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है । कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला अमेरिका से आया है । यहां पर सुप्रीम कोर्ट के एक जज को नंगे होकर गाड़ी चलाने का शौक था । इस शौक ने वकील को न सिर्फ शर्मिंदा किया बल्कि अब उसका कैरियर भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है ।
हालांकि जानकारी सामने आई है कि वकील को इस तरह की कोई बीमारी है जिसके चलते उसे साल में 2-3 बार नग्न होकर शहर में ड्राइविंग करने की इच्छा उठती थी । बता दें कि अमेरिका का रहने वाला यह वकील इस साल तीसरी बार नग्न होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है ।
इस पोस्ट में
जानकारी के मुताबिक नग्न होकर शहर भर में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया शख्स अमेरिका के ऑहियो का रहने वाला है ऑहियो सुप्रीम कोर्ट में Advocate के रूप में तैनात हैं । याहू न्यूज़ के मुताबिक ऑहियो सुप्रीम कोर्ट में सीनियर Advocate के रूप में तैनात स्कोट ब्लॉवेल्ट ( Scott blauvelt) की उम्र 50 वर्ष है और वह शहर के जाने माने वकील हैं ।
वह करीब 25 सालों से न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं । वह 1997 से अमेरिका के ओहिओ राज्य में एक शीर्ष कानून अधिकारी हैं । बताया जा रहा है कि ब्लॉवेल्ट को नग्न होकर गाड़ी चलाने का शौक नहीं बल्कि एक किस्म की बीमारी है । जानकारी के मुताबिक वह एक दुर्लभ डिसऑर्डर से पीड़ित हैं ।
याहू न्यूज़ के मुताबिक स्काट ब्लॉवेल्ट को उनके इस अजीब शौक या फिर ये कह लें कि बीमारी ने कई बार राज्य पुलिस के शर्मिंदा करवाया है । साल 2018 से 2021 तक उन्हें करीब 5 बार नग्न होकर शहर भर में गाड़ी चलाते हुए देखा गया है। यही नहीं उनकी यह बीमारी बढ़ती ही जा रही है जिसका सबूत उन्होंने स्वयं पिछले 12 महीनों में दिया है ।
बता दें कि पिछले 1 साल में उन्हें कम से कम 3 बार नेक्ड होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है । यही नहीं उनपर ये भी आरोप हैं कि वह नग्न होकर गाड़ी तो चलाते ही हैं बल्कि ड्राइविंग करते समय महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते हैं ।
अमेरिका के ओहियो राज्य के रहने वाले सीनियर वकील स्काट ब्लॉवेल्ट को अपनी इस अजीब हरकत की वजह से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा है । बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्हें राज्य पुलिस ने इस वजह से गिरफ्तार किया हो उन्हें उनकी इस अजीबोगरीब हरकत की वजह से साल 2020 में भी पकड़ा गया था । उनपर सार्वजनिक रूप से लोगों से अभद्रता करने और लापरवाही भरी ड्राइविंग करने के आरोप लगे थे ।
याहू न्यूज़ के मुताबिक 2020 में पकड़े जाने और संस्पेंशन के तीन महीने बाद उन्हें फिर से नग्न होकर गाड़ी चलाते और लोगों से अश्लीलता करने के कारण गिरफ्तार किया गया था इसके बाद बटलर काउंटी बार एसोसिएशन ने ब्लॉवेल्ट की उनकी अजीब और न सुधरने वाली हरकतों की वजह से उनके निलंबन की मांग की थी ।
अब चूंकि वह इस सप्ताह फिर से नग्नावस्था में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं इसलिए उन्हें राज्य पुलिस ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है । यही नहीं उनकी बार बार इस तरह की हरकतों की वजह से उन्हें 2-5 साल तक के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा ।
अब Railway में भी ठेके पर रखे जाएंगे कर्मचारी, जल्द शुरू होगी इन पदों पर भर्तियां
जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा
ओहियो के 50 वर्षीय सीनियर Advocate स्काट ब्लॉवेल्ट के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह एक अजीब और दुर्लभ मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं । साल 2020 में उन्हें हाइपर सेक्सयूलिटी डिसऑर्डर का दोषी पाया गया था और उन्हें 2 साल के लिए इलाज हेतु एक प्रोग्राम में भेज दिया गया था । इस मामले में ओहिओ राज्य की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ब्लॉवेल्ट बायोपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं और वह इस वक्त अपना इलाज करवा रहे हैं ।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपनी शर्मनाक हरकतों के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है । उनकी न्यायिक क्षेत्र में वापसी के बारे में पूछे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह भविष्य में न्यायिक क्षेत्र में प्रैक्टिस हेतु फिर से तभी आ सकते हैं जब वह कोर्ट को में यह साबित कर देंगे कि उनका मानसिक स्वास्थ्य सही है ।