Categories: News

Adhoya: सरयू में नहाते समय पति ने पत्नी को किया किस,भीड़ ने धुन दिया; देखिए वीडियो

Published by
Adhoya

Adhoya: अयोध्या को हिन्दू संस्कृति में धार्मिक नगरी माना जाता है । रामजन्म भूमि होने के नाते यहां लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा ही रहता है । लोग यहां किसी विशेष त्योहार के अलावा भी सालभर दर्शन करने के लिए आते ही रहते हैं । ऐसे ही एक अवसर पर अयोध्या की सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में हजारों श्रद्धालुओं का स्नान चलता रहता है । गर्मियों के इस मौसम में लोग और भी अधिक यहां स्नान करना पसंद करते हैं ।

ऐसे ही एक वाकये का एक वीडियो वायरल हो रहा है । अयोध्या स्थित राम की पैड़ी में नहाते समय पति और पत्नी आपस मे किस करने लगते हैं । आसपास स्नान कर रहे लोग यह सब देखकर मुस्कुराते है। पति और पत्नी बताए जा रहे जोड़े की सरेआम हरकतें बढ़ती जाती हैं । वह आसपास नहा रहे लोगों की मौजूदगी से बेखबर पानी मे ही एक दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था हो जाते हैं । इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है ।

घटना का एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

Adhoya के सरयू तट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्त्री पुरूष जिसे कि पति-पत्नी बताया जा रहा है , एक साथ नहा रहे हैं । नहाते समय वह एक दूसरे के साथ सटे हुए हैं और एक दूसरे को पकड़े हुए हैं। आसपास और भी लोग स्नान कर रहे हैं । लेकिन इससे बेखबर बल्कि ये कहें कि लोगों को देखने के बाद भी पति पत्नी का जोड़ा बेखौफ होकर सरेआम एक दूसरे से चिपटते हुए किस करता नजर आता है । ऐसा काफी देर तक चलता रहता है ।

Adhoya

किस करते देखकर भीड़ ने पति की कर दी पिटाई

Adhoya

वीडियो में दिख रहा है कि पति पत्नी को किस करते हुए आसपास कई लोग देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं लेकिन पति पत्नी भी बेखौफ होकर किस करते रहते हैं । इतने में कुछ लोग आते हैं और पति को पीटना शुरू कर देते हैं । जब तक पत्नी और पति को कुछ समझ आता है तब तक भीड़ बढ़ जाती है और लोग पति की पिटाई करते हुए उसे पानी से बाहर खींच लेते हैं ।

लोगों ने कहा सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करना गलत

Adhoya स्थित राम की पैड़ी का नये सिरे से कायाकल्प हुआ है । जैसा कि पता ही है उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और वह अपने दूसरे कार्यकाल में इस वक्त प्रदेश में शासन कर रही है । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक मुद्दों की वजह से पहचानी जाती रही है । ऐसे में सरकार बनने के बाद धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या का कायाकल्प भी हुआ है ।

सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी का भी कायाकल्प योगी सरकार आने के बाद से हुआ है और हजारों लोग यहां हर रोज स्नान करने आते हैं । ऐसे में धार्मिक स्थान होने के नाते लोग पति और पत्नी द्वारा सरेआम किये जा रहे किस आदि को गलत ठहराते हैं । लोगों का मानना है कि धार्मिक स्थल होने के नाते यहां खुलेआम ऐसी चीजें करना सही नहीं है न ही यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप हैं । वहीं कुछ लोग पति और पत्नी का पक्ष लेते नजर आते हैं । लोगों को लगता है कि पति पत्नी होने के नाते उन्हें इसका अधिकार है। हालांकि लोगों द्वारा पिटाई को सही नहीं ठहराया जा सकता।

पुलिस ने कहा जांच कर कार्यवाही होगी

Adhoya

यह घटना योग दिवस के दिन वाली बताई जा रही है । मंगलवार को योग दिवस पर सरयू तट पर योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ था जिसमे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए थे । बता दें कि पति पत्नी के किस और उसके बाद उनकी पिटाई की घटना योग दिवस कार्यक्रम के दो घण्टे बाद की बताई जा रही है । Adhoya के एस एस पी शैलेश पांडे ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है । तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी । हालांकि जानकारी सामने आई है कि पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

‘अग्निपथ’ के विरोध में फूंकी गईं करोड़ों की रेलगाड़ियां, नुकसान की रकम जान आप हो जाएंगे हैरान

Adhoya

Adhoya के साधु संतों ने भी की निंदा

घटना की जानकारी पर अयोध्या में रहने वाले साधु संतों ने घटना की निंदा की है । साधु संतों ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसी चीजें करना सही नहीं है । लोगों को सार्वजनिक स्थानों में ऐसी चीजें करने से बचना चाहिए। तीर्थस्थल पर धर्म का पालन करना चाहिए और मर्यादा में रहकर ही कार्य करने चाहिए । बता दें कि घटना के 2 वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा सोशल मीडिया में हर कहीं छिड़ी हुई है ।

Recent Posts