बुधवार की सुबह आगरा थाना एत्मादपुर इलाके में शादी समारोह से लौट रहे व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तथा डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला तभी भी एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बस इसका अंदाजा ही लगा रही है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते ही यह हादसा हुआ है।
अधिकारी के अनुसार थाना एत्माउद्दौला के कालीन दिन बिहार निवासी सालगिरह राम ने एक और के साथ कार द्वारा फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एक शादी समारोह में ही गए थे। 6 बजे के करीब एक माधोपुर कस्बा के तरह कल्पना ढ़ाबे के निकट हाईवे पर अनियंत्रित होकर उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई तथा डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई।
अचानक सड़क पर हुए हादसे की वजह से आज स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ये सूचना थाना पुलिस को दी तथा दोनों को निकालने का प्रयास किया। हालांकि आधे घंटे मेहनत के बाद दोनों को बाहर तो निकाला गया पर तब तक शालिगराम 55 की मौत हो गई थी, तथा चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां के निजी अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है तथा परिजनों को भी सूचना दे दी है। हालांकि गाड़ी को हटाकर आगे की जांच अभी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है।