Categories: News

Varanasi: हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी टक्कर

Published by
(फाइल फोटो) हेड कांस्टेबल जय बहादुर यादव

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बड़ा गांव थाने के हेड कॉन्स्टेबल जय बहादुर यादव (39) के उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिवपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद से जय बहादुर यादव का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां पर शोक सलामी तथा श्रद्धांजलि देने के बाद अंत्येष्टि की जाएगी।

पहले ही साथी कॉन्स्टेबल की मौत हो गई

पिछले 17 नवंबर की रात बड़ा गांव थाने की हरहुआ चौकी की नाइट ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जय यादव तथा कॉन्स्टेबल जवान गिरी सरकारी बाइक से गश्त पर निकले थे। गणेश पुत्तन्ना के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों की बाइक में जोरदार एकदम से टक्कर मार दी। इस हादसे में आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना के रुद्री गांव निवासी जय बहादुर यादव तथा मऊ जिले के सरायखंसी थाना की बकवल गांव निवासी अजय भान गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि दोनों को उपचार के लिए ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले 21 नवंबर की सुबह उपचार के दौरान अजय भान गिरी की मौत हो गई थी। वहीं पर करीब 9 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद से जय बहादुर ने भी दम तोड़ दिया।

शोक की लहर बड़गांव थाने के पुलिसकर्मियों में

एक हफ्ते के भीतर बड़ागांव‌ थाने की एक कॉन्स्टेबल तथा एक हेड कॉन्स्टेबल की असमय मृत्यु हो गई। इसी वजह से बड़ा गांव थाने के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि जिस ट्रक ने दोनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी थी। उन्हें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से उसे चिन्हित कर लिया गया है। ट्रक के साथ आरोपी चालक भी जल्द ही गिरफ्त में होगा। इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ सभी लोगों का सहयोग है। सरकारी नियमानुसार ही पीड़ित परिजनों की मदद की जाएगी।

Share
Published by

Recent Posts