Abbas Ansari: मऊ सदर से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस जी जान लगाए हुए हैं । शस्त्र लाइसेंस मामले में भगोड़ा घोषित अब्बास अंसारी लगातार फरार चल रहा है । इसी बीच उसको लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है । सूत्रों के अनुसार अब्बास पंजाब में छुपा है जबकि ये जानकारी भी सामने आई है कि वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भागने की फिराक में है । बांदा जेल में बन्द मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की लास्ट लोकेशन पंजाब में मिली है ।
बता दें कि कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है जबकि वह पिछले कई महीनों से फरार है । गुप्त सूत्रों से ये जानकारी भी सामने आई है कि पंजाब में उसे एक पूर्व मंत्री द्वारा पनाह दी जा रही है ।
इस पोस्ट में
मऊ सदर से सपा विधायक Abbas Ansari शस्त्र लाइसेंस मामले में आरोपी है और कोर्ट उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी है । बता दें कि लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में 11 अगस्त को अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी थी । वहीं कोर्ट ने फरार चल रहे अब्बास अंसारी को 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था जिसके बावजूद अब्बास कोर्ट में पेश नहीं हुआ था जिसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था ।
बता दें कि लखनऊ पुलिस ने मऊ सदर विधायक अब्बास के गाजीपुर स्थित सम्पत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अब्बास अंसारी 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में सुभासपा(सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के टिकट पर अपने पिता और बाहुबली मुख्तार की परंपरागत सीट मऊ सदर से विधायक चुना गया था ।
शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग मामले में योगी सरकार डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के प्रयास में है । बता दें कि Abbas Ansari के खिलाफ यूपी की एसटीएफ शस्त्र लाइसेंस मामले में जांच कर रही है । जांच के दौरान पुलिस को 2 राइफल, 12 बोर की 3 गन, एक रिवाल्वर और एक पिस्टल के साथ 4431 कारतूस और मैगजीन बरामद हुए थे । वहीं दिसम्बर 2020 में आरोपी अब्बास अंसारी के खिलाफ 420, 467,468,471 और शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की गई थी ।
गजब ! ये आदमी तो अपनी भेड़ों से बात करता है
एक्स्ट्रा वेतन और 10 लाख रुपया का इनाम, इस कंपनी के CEO ने कर्मचारियों को दिया फिटनेस का चैलेंज
जहां कई महीनों से गायब अब्बास पुलिस और एटीएस की पकड़ में नहीं आ रहा तो वहीं अब उसकी लोकेशन पंजाब में मिली है । आशंका है कि वह पंजाब के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में है । सूत्रों के अनुसार पंजाब का कोई रसूखदार व्यक्ति उसको पनाह दिए हुए है । बता दें कि अब्बास के पिता और बाहुबली मुख्तार अंसारी इससे पहले पंजाब की रोपड़ जेल में करीब ढाई साल बन्द रह चुका है । तब भी ये जानकारी सामने आई थी कि मुख्तार को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है ।
पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जेल मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने डॉन मुख्तार को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाईं । बता दें कि मान सरकार में जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाई है । इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि रोपड़ जेल में करीब 2 साल 3 महीने तक बन्द रहे मुख्तार पर 55 लाख रुपये खर्च हुए थे साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि मुख्तार की सेवा में 1-2 नहीं बल्कि 10 आईपीएस लगे हुए थे ।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक झूठी एफआईआर हुई थी जिसमें मुख्तार ने जान का खतरा मानते हुए जानबूझकर जमानत नहीं ली थी ताकि जेल में वह सुरक्षित रहे । वहीं पंजाब की रोपड़ जेल में बन्द मुख्तार को यूपी लाने के लिए योगी सरकार 26 प्रोडक्शन वारंट निकाले थे इसके बावजूद उसे यूपी नहीं भेजा गया । वर्तमान में वह बांदा जेल में बन्द है ।