परीक्षाओं में कोपी करने के लिए स्टुडेंट तरह तरह के जुगाड़ तो करते ही रहते हैं। फ़िर चाहे वह सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में नकल करना है या फिर नोर्मल स्कूल वाला एक्जाम हो। साथ ही स्पर्धात्मक परीक्षाओं के तो पेपर लीक होना भी आजकल तो एक बच्चों का खेल ही हो गया है। हम हर दिन कोई न कोई एक्जाम के पेपर्स के लीक होने की वजह से परीक्षाएं रद्द होने की खबरें सुनते ही रहते हैं। गवर्नमेंट की स्ट्रीक वानिॅग और सख्ती अपनाने के बावजूद भी परीक्षाओं में नकल करने का सिलसिला तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर टोपी केस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिक्षार्थी ने परीक्षा में पास होने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया। परीक्षार्थी के पूरा काॅन्फिडेंश था कि वो पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन बावजूद इसके उसे धरा गया। इसी टोपी केस की यह वारदात का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में
परीक्षा में हुई कोपी के इस वायरल हो रहे वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंटपर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन उन्होंने में लिखा है,
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस ने अभ्यर्थि को पकड़ा हुआ है और वो उसके सिर से बालों के ऊपर लगा विग अलग कर रहे हैं। जिसमें टोपी का मटेरियल छुपा हुआ है। मास्टरमाइंड के इस अनोखे जुगाड़ को पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से पकड़ लिया था। इस आदमी ने अपने दोनों कानों में भी बहुत ही छोटे ईयरफोन अंदर की तरफ लगाए हैं, जिसे कोई भी आसानी से नहीं देख सकता। विग के अंदर से ही एक ईयरफोन का कनेक्शन दे दिया गया था । इस ईयर फोन की मदद से ही यह शख्स प्रश्नो के जवाब दूर कहीं बैठे किसी भी शख्स से पूछ सकता था।
तो आज हमने देख लिया की नकल के लिए लोग किस तरह से दिमाग लगा कर खुद को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इस शख्स ने भी लाख जतन किए मगर आखिरकार तो पकडा ही गया क्योंकि नकल करना तो समाज और कानूनन दोनों ही नजरिए से गलत ही है और गलत चीज तो छुपाएं नहीं छुपती । अब नकल के जुगाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है- नकल करने की सारी हदें ही पार कर दी। तो दूसरे ने लिखा है- अब ईयरफोन कैसे निकलेगा?