Categories: News

UAE से Lucknow आई IndiGo की Flight के Toilet में मिला 977 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए

Published by
IndiGoIndiGo
IndiGo

IndiGo: संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह से लखनऊ आई इंडिगो फ्लाइट टॉयलेट से सीमा शुल्क विभाग ने 50 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद किया है। जानकारी के अनुसार या कार्यवाही लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर की गई। हालांकि बरामद किए गए सोने का वजन 977 ग्राम है। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 50, 80,400 रुपए है।

IndiGo



बता दें कि यूएई के सारे जाने IndiGo की एक फ्लाइट 6E-1412 लखनऊ आई। इसके बाद से विभाग के सदस्यों ने फ्लाइट की नियमित रूप से की जाने वाली जांच की। इसी दौरान क्रू को विमान के टॉयलेट के भीतर एक पैकेट मिला।

टेप से चिपका हुआ था टॉयलेट में



बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यह बताया है कि ये पैकेट पूरी तरह से बंद था तथा टॉयलेट में देव से चिपका हुआ था। बरामद किए गए सोने का वजन लगभग 977 ग्राम है। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 5080400 रुपए आंकी गई है। हालांकि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यह बताया है कि टॉयलेट में सोना रखने वाले व्यक्ति की अभी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। इसके साथ ही यह भी नहीं पता चल सका है कि ये कहां से आया। लेकिन विभाग ने इस गोल्ड को अपने कब्जे में कर लिया है जिस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

कौन है IndiGo का मालिक




इंडिगो का मालिक राहुल भाटिया तथा राकेश गंगवाल है। इस एयरलाइंस की शुरुआत वर्ष 2005 में की गई थी। इंडिगो भारतीय एयरलाइंस है इसका डॉमेस्टिक मार्केट शेयर लगभग 60 फ़ीसदी का है। यदि इसके सर्विस की बात करें तो ये काफी अच्छी सर्विस प्रदान करता है।

जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं 

भोलेनाथ का खतना?? Gyanvapi Mosque में नया मोड़… शब्दों की जंग, शब्दों की गठजोड़

IndiGo

IndiGo airlines के बारे में



बता दें कि इंडिगो में हम केवल इकोनामिक क्लास की सीटिंग ही देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक कम लागत वाली वाहक है। इसके अलावा भी इसकी किसी भी उड़ान में कोई भी मुफ्त भोजन तथा मनोरंजन की सुविधा नहीं उपलब्ध है। इसमें केवल और केवल आन बोर्ड इन फ्लाइट भोजन कार्यक्रम है। इसके अलावा इसमें कोई उड़ान मनोरंजन नहीं है। यात्रियों को पढ़ने के लिए हेलो 6ई नाम की पत्रिका उपलब्ध है।

यदि हम ज्यादा भुगतान करने के लिए तैयार है तो कुछ प्रीमियम सेवाएं जैसे कि पूर्व निर्धारित सीटें, एकाधिक रद्दी करण तथा प्राथमिकता चेकिंग भी उपलब्ध है। चूंकि कंपनी ने सितंबर 2019 में SonyLIV के साथ भी गठजोड़ किया। ये एक वीडियो आपके लिए है जो अपनी यात्रियों को उड़ान तथा हवाई अड्डों पर मनोरंजन प्रदान करता है।

Recent Posts