Categories: News

Muzaffarnagar में आदमी के पेट से निकाले गए 63 स्टील के चम्मच, अभी हालत गंभीर ICU में है भर्ती

Published by

Muzaffarnagar: Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टरों को Operation के दौरान एक मरीज के पेट में 63 स्टील के चम्मच मिले। ऑपरेशन Uttar Pradesh के मुजफ्फरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में हुआ। डॉक्टर भी मरीज के पेट में इतनी बड़ी संख्या में चम्मच देख कर हैरान हो गए। हालांकि मेडिकल स्टाफ को तो अभी तक यकीन भी नहीं हो पा रहा है कि ऐसे किसी मरीज के पेट में इतनी बड़ी तादाद में स्टील के चम्मच रह सकते हैं। Operation के बाद से युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उसे ICU में भर्ती कराया गया है।

Muzaffarnagar

चम्मच बीते एक साल से खा रहा था

आपको बता दें कि मरीज युवक का नाम विजय बताया जा रहा है जो नशे का आदी था। उसे नशे से मुक्ति दिलाने के लिए Drug De-Addiction Center (नशा मुक्ति केंद्र) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के पूछने पर विजय ने यह कहा कि वो 1 साल से चम्मच खा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मरीज ने खुद ही इन चमचों को खाने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह बीते 1 साल से चम्मच खा रहा है। हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने पूरे 2 घंटे तक ऑपरेशन करके इन चमचों को मरीज के पेट से बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज ICU में है।

जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा

IAS बनने के बाद भी यह अफसर पिता के साथ करता है खेती, मां करती है मनरेगा में मजदूरी

Muzaffarnagar

हालत गंभीर है मरीज की

Muzaffarnagar

वहीं पर दूसरी ओर मरीज के परिवार का यह आरोप है कि केंद्र के कर्मचारियों ने विजय को जबरन चम्मच खिलाया। चूंकि अब तक किसी के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 32 साल के विजय को तबीयत बिगड़ने के बाद से अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टर ने विजय का ऑपरेशन किया तो उन्हें उसके पेट में 63 स्टील के चम्मच मिले। डॉक्टरों ने सारे चम्मच निकाल दिए हैं और उसे निगरानी में रखा है। डॉक्टरों का यह कहना है कि उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Recent Posts