22 YouTube Channel Blocked: भारत सरकार ने 22 यूट्यूब चैनल्स को किया बैन, I&B मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनल को बैन किया है आईटी नियम 2021 के तहत यह यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक किए गए हैं इसके साथ ही 3 टि्वटर अकाउंट एक फेसबुक अकाउंट समेत एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है।
22 YouTube Channel Blocked अगर बात की जाए तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन तमाम चैनल और वेबसाइट को बैन किया है इनमें अगर देखा जाए तो वेबसाइट जो ब्लॉक की गई है वह पाकिस्तान की है तीन ट्विटर अकाउंट जो ब्लॉक किए गए हैं वह भी पाकिस्तान के हैं और जो फेसबुक अकाउंट है वह भी पाकिस्तान के हैं इसके अलावा अगर बात करें तो अट्ठारह(18) भारतीय यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है
जिसमें देखा जाए तो यह सारे चैनल कॉन्टेंट के आधार पर कहीं ना कहीं भारत को क्षति पहुंचा रहे थे इसी कारण के वजह से इन तमाम सारे चैनलों को बैन किया गया है
केंद्र सरकार ने उन चैनलों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिन को बैन किया गया है वेबसाइट की अगर बात की जाए तो दुनिया मेरे आगे नाम की एक पाकिस्तान की वेबसाइट से जिस को बैन किया गया है फेसबुक की अगर बात की जाए तो वह भी इसी नाम के थे जिन को बैन किया गया है बाकी अगर देखा जाए तो भारत की जो तमाम अट्ठारह यूट्यूब चैनल्स थी
उन्हें भी बैन किया गया है जिनमें अगर बात की जाए तो मुख्य रूप से केआरसी न्यूज़ के यूपी न्यूज़ एडीसी न्यूज़ समेत और भी चैनलों को ब्लॉक किया गया है केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है क्योंकि यह कहीं न कहीं भारत की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचा रहे थे इसी कारण की वजह से केंद्र सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।
इस पोस्ट में
एआरपी न्यूज, एलडीसी न्यूज, एओपी न्यूज, एसएस जोन हिंदी, सरकारी बाबू, स्मार्ट न्यूज, न्यूज23 हिंदी, डीपी न्यूज, ऑनलाइन खबर, पीकेबी न्यूज, किसान तक, बोराना न्यूज, भारत मौसम, सरकारी न्यूज अपडेट, आरजे जोन 6, दिनभर की खबरे, डीजी गुरुकुल, एग्जाम रिपोर्ट।
दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी और हकीकत टीवी 2.0
इस से पहले सरकार द्वारा फरवरी में 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 2 वेबसाइट्स को बैन किया गया था ये सभी अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे। आईटी नियम के तहत इसको बैन किया गया था।
22 YouTube Channel Blocked जानने वाली बात यह है की आखिर किस प्रकार का कंटेंट था जो इन सोशल मीडिया और वेबसाइटों को बैन करने की जरूरत पड़ी और कैसे हैं इन पर निगरानी रखी जा रही थी
22 YouTube Channel Blocked अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया समेत अनेक वेबसाइट हैं जिन पर केंद्र सरकार अपनी नजर बनाए रहता है इस प्रकार के तमाम सारी वेबसाइट और चैनल्स कि केंद्र सरकार निगरानी करता रहता है इसमें अगर कंटेंट की बात करें तो किसी भी प्रकार का रेगुलेशन इन में नहीं था। सरकार का मानना है कि इसमें जो भी बातें कहीं या लिखी जाती थी वह कहीं ना कहीं भारत सरकार या भारत के खिलाफ में होती थी
जिनमें ऐसे फोटोस और वीडियोस पोस्ट किया जाते थे और यही कारण है कि केंद्र सरकार ने पहले वार्निंग दी और उसके बाद इन चैनलों को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है
एक लड़की ठेला चलाकर अपनी शादी के लिए पैसे बचा रही
22 YouTube Channel Blocked जिसके बाद इन चैनल को ब्लॉक कर उन्हें बैन किया गया है इन चैनलों और वेबसाइट्स में कई चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान के थे और उसमें जिस प्रकार के कंटेंट आ रहे थे उस में कहीं ना कहीं भारत की एकता और अखंडता पर खतरा बताया जा रहा था और इसमें जो कंटेंट्स हैं वह कहीं ना कहीं बिना जांच पड़ताल बिना रेगुलेशन और बिना किसी निगरानी के चलाए जा रहे थे इन्हीं सब वजहों के कारण केंद्र सरकार ने इन तमाम वेबसाइटों को बैन कर दिया है।
दरअसल आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि जिन YouTube channel को बंद किया गया है। उनके कुल दर्शकों की संख्या 260 करोड़ से अधिक थी। मंत्रालय के मुताबिक का यूट्यूब चैनल भारतीय सशस्त्र सेनाओं, जम्मू कश्मीर जैसे विषयों पर फर्जी खबरें भी प्रसारित करते थे। हालांकि बयान में यह भी कहा गया कि भारत विरोधी सामग्री सहित जिस सामग्री पर पाबंदी लगाई गई है। वो पाकिस्तान से संबंधत तौर पर संचालित होने वाले social media account के जरिए पोस्ट की जाती थी।
22 YouTube Channel Blocked इससे पहले भी भारत सरकार चैनल्स और वेबसाइटों के रेगुलेशन को लेकर बात कर चुकी है और कहीं ना कहीं इन वेबसाइटों पर केंद्र सरकार ने कड़ी निगरानी बना कर रखी हुई थी जिसके नतीजतन यह चैनल को ब्लॉक करना पड़ा इनमें वही चैनल्स आते हैं जो बिना किसी निगरानी के रेगुलेट किए जा रहे होते हैं वे अपनी मनमानी करते हैं इन चैनलों के माध्यम से उन्हें जो दिखाना होता है वही दिखाते हैं
अगर केंद्र सरकार को इस प्रकार का कोई भी कंटेंट दिखता है तो केंद्र सरकार पहले उसे चेतावनी देती है उसके बाद भी अगर में नहीं मानते हैं तो इस प्रकार के चरणों पर कड़ा एक्शन लेकर उन्हें बंद किया जाता है