मेटावर्ष पर एशिया का पहला रिसेप्शन…जानिये कैसे दुनिया हो रही डिजिटल

Published by

आज जबकि आप देख रहे हैं कि हमारे आपके लगभग सभी कार्य ऑनलाइन मोड में परिवर्तित होते जा रहे हैं फिर भी क्या आप कल्पना कर सकते हैं की रिसेप्शन जैसे समारोह भी ऑनलाइन किये जा सकते हैं,अगर नहीं तो आपको यकीन कर लेना चाहिये क्योंकि अब यह सम्भव हो चुका है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

सम्पन्न हुआ एशिया का पहला ऑनलाइन रिसेप्शन समारोह

आपको बताते हुये यकीनन हर्ष हो रहा है की आज हम उस दौर में आ चुके हैं कि किसी की खुशियों में शामिल होने जे लिये अब उसके घर जाने की जरूरत नहीं बल्कि आप अपने घर से ही उसकी खुशियों में हिस्सा ले सकते हैं,और इसकी शुरुआत चेन्नई में शादी के रिसेप्शन के साथ हो चुकी है और यह एशिया का ऐसा पहला आयोजन है जो इस तरह ऑनलाइन मोड़ में हुआ है।

6000 लोगों ने लिया हिस्सा

कोरोना महामारी के बीच शादी करने वाले चेन्नई के 25 वर्षीय दिनेश और नागनन्दिनी ने अपना रिसेप्शन मेटा वर्ष के वर्चुअल प्लेटफार्म पर करवाया जो सकुशल सम्पन्न रहा और आश्चर्य की बात यह है कि इसमें देश विदेश से कुल 6000 लोगो ने हिस्सा लिया,यह एक सफल आयोजन रहा जिसके बाद और लोग भी इसी तरह के आयोजन की तैयारियों में लग चूके हैं।

फर्म का दावा,,बड़ी संख्या में मिल रहे ऑर्डर

इस कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने के बाद इसकी सफलता को बताते हुये आयोजक फर्म ने कहा कि उसे बड़ी संख्या में देश के अलग अलग हिस्से से ऐसे आयोजन करने के लिये अभी से आर्डर मिलने शुरू हो गये हैं,फर्म ने बताया कि अब तक उसे कुल 40 आर्डर मिल चुके हैं जिनमे उसे ऑनलाइन इवेंट मैनेज करने को कहा गया है।

गीत-संगीत भी बजा और लोगों को खाना भी खिलाया गया

आपको लग रहा होगा कि जब सबकुछ ऑनलाइन हुआ है तो गीत संगीत और भोजन आदि तो हवा ही नहीं होगा पर ऐसा नहीं है आयोजन में अच्छे से गीत संगीत भी बजाया गया है तथा समारोह में शामिल लोगों को उनके घरों के पते पर भोजन भेजकर भोजन भी कराया गया तो इस तरह आयोजन ऑनलाइन होने के बाद भी वह सभी रस्मे निभाई गयी हैं जो ऑफ लाइन इवेंट में होती हैं।

वैलेंटाइन डे पर भी होगा ऐसा ही कार्यक्रम

फर्म के CEO विग्नेश के मुताबिक इस समय फर्म 14 फरवरी को चेन्नई में वेलेंटाइन डे का एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी कर रही है आपको बता दें कि इस इवेंट में ऑनलाइन गिफ्ट भी दिये जा सकेंगे और सभी को भोजन भी कराया जा सकेगा तो इस तरह यह एक बड़ा परिवर्तन है कि हमारे इवेंट भी अब ऑनलाइन मोड में सम्पन्न हो सकेंगे,और वह लोग भी शामिल हो सकेंगे जो किन्ही कारणों से पहुँच नहीं पाते थे।

Share
Published by

Recent Posts