आज जबकि आप देख रहे हैं कि हमारे आपके लगभग सभी कार्य ऑनलाइन मोड में परिवर्तित होते जा रहे हैं फिर भी क्या आप कल्पना कर सकते हैं की रिसेप्शन जैसे समारोह भी ऑनलाइन किये जा सकते हैं,अगर नहीं तो आपको यकीन कर लेना चाहिये क्योंकि अब यह सम्भव हो चुका है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
इस पोस्ट में
आपको बताते हुये यकीनन हर्ष हो रहा है की आज हम उस दौर में आ चुके हैं कि किसी की खुशियों में शामिल होने जे लिये अब उसके घर जाने की जरूरत नहीं बल्कि आप अपने घर से ही उसकी खुशियों में हिस्सा ले सकते हैं,और इसकी शुरुआत चेन्नई में शादी के रिसेप्शन के साथ हो चुकी है और यह एशिया का ऐसा पहला आयोजन है जो इस तरह ऑनलाइन मोड़ में हुआ है।
कोरोना महामारी के बीच शादी करने वाले चेन्नई के 25 वर्षीय दिनेश और नागनन्दिनी ने अपना रिसेप्शन मेटा वर्ष के वर्चुअल प्लेटफार्म पर करवाया जो सकुशल सम्पन्न रहा और आश्चर्य की बात यह है कि इसमें देश विदेश से कुल 6000 लोगो ने हिस्सा लिया,यह एक सफल आयोजन रहा जिसके बाद और लोग भी इसी तरह के आयोजन की तैयारियों में लग चूके हैं।
इस कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने के बाद इसकी सफलता को बताते हुये आयोजक फर्म ने कहा कि उसे बड़ी संख्या में देश के अलग अलग हिस्से से ऐसे आयोजन करने के लिये अभी से आर्डर मिलने शुरू हो गये हैं,फर्म ने बताया कि अब तक उसे कुल 40 आर्डर मिल चुके हैं जिनमे उसे ऑनलाइन इवेंट मैनेज करने को कहा गया है।
आपको लग रहा होगा कि जब सबकुछ ऑनलाइन हुआ है तो गीत संगीत और भोजन आदि तो हवा ही नहीं होगा पर ऐसा नहीं है आयोजन में अच्छे से गीत संगीत भी बजाया गया है तथा समारोह में शामिल लोगों को उनके घरों के पते पर भोजन भेजकर भोजन भी कराया गया तो इस तरह आयोजन ऑनलाइन होने के बाद भी वह सभी रस्मे निभाई गयी हैं जो ऑफ लाइन इवेंट में होती हैं।
फर्म के CEO विग्नेश के मुताबिक इस समय फर्म 14 फरवरी को चेन्नई में वेलेंटाइन डे का एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी कर रही है आपको बता दें कि इस इवेंट में ऑनलाइन गिफ्ट भी दिये जा सकेंगे और सभी को भोजन भी कराया जा सकेगा तो इस तरह यह एक बड़ा परिवर्तन है कि हमारे इवेंट भी अब ऑनलाइन मोड में सम्पन्न हो सकेंगे,और वह लोग भी शामिल हो सकेंगे जो किन्ही कारणों से पहुँच नहीं पाते थे।