Categories: News

कलेक्टर साहब को अपने पद का गुरूर

Published by

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक युवक को चांटा मारते और अपने सुरक्षाकर्मियों से पिटवाते दिख रहे हैं।

युवक ने बताया कि जब वह मेडिकल स्टोर दवाई लेने जा रहा था तो कलेक्टर साहब ने नियमों के पालन ना करने पर उसे चांटा मारा और सुरक्षाकर्मी से भी पिटाई करवाई और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया इस दौरान युवक ने दवाई की पर्ची भी दिखाई ।

युवक को चांटा मारते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा

वही कलेक्टर साहब ने वीडियो बनाकर सफाई दी कि यह युवक सड़क पर घूम रहा था उसे रोका गया लेकिन युवक रोकने पर भी रुका नहीं और वैक्सीन लगवाने का बहाना बना रहे युवक से जब पर्ची मांगी गई तो युवक के पास पर्ची भी नहीं थी इससे गुस्से में आकर युवक को चांटा मार दिया। कलेक्टर ने बताया कि युवक झूठ बोल रहा है।

कलेक्टर रणवीर शर्मा ने अपने इस कृत्य पर माफी मांगी है।

देश बड़े संकट से गुजर रहा है यहां हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि बेवजह हम बाहर ना निकले लेकिन इस पर कलेक्टर साहब के व्यवहार को सही नहीं ठहराया जा सकता है।

Share
Published by
Tags: dealy news

Recent Posts