Categories: Newsन्यूज़

झांसी: एक और चौराहे का नाम बदला झांसी में, रस बहार चौराहे का नाम ‘श्री गुरु नानक देव जी चौक’ हुआ

Published by
गुरु नानक देव जी चौक का लोकार्पण करते विधायक और मेयर.

झांसी में तिराहा, चौराहा, मोहल्ले तथा मार्गों में नाम बदलने की बहार सी चल रही है। अब नगर निगम ने सिपरी बाजार के रस बहार चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु नानक देव जी चौक कर दिया है। हालांकि इस सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी श्री गुरु नानक दरबार गुरु सिंह सभा ने ले रखी थी। रविवार को चौक पर सौंदर्यकरण होने पर कार्यक्रम किया गया। जिसने मेयर रामतीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा तथा डम डम व्यास सहित अन्य लोगों ने शिरकत कर चौक का लोकार्पण किया।

सौंदर्यकरण सिख समाज ने किया

मेयर ने यह बताया कि सिख समुदाय के लोगों ने नगर निगम को यह प्रस्ताव दिया था। जिसको स्वीकार करके ‘रस बहार चौराहा’ का नाम बदलकर अब ‘श्री गुरु नानक देव जी चौक’ कर दिया गया है। हालांकि इसमें शर्त तो यह थी कि सौंदर्यकरण में जो भी खर्चा आएगा वह सिख समुदाय ही करेगा। सिख के लोगों ने सौंदर्य करण कर चौक तैयार किया, जिसका अब लोकार्पण किया गया। वहीं पर विधायक रविशंकर शर्मा ने यह कहा कि झांसी में सभी जाति और वर्ग के लोगों को स्थान देकर सर्वधर्म सद्भाव की एक मिसाल कायम की है। यह चौक निश्चित रूप से ही सिख समुदाय के लोगों के लिए एक गौरव का विषय भी है। अब इस चौक से पूरे समाज में ही सकारात्मक संदेश जाएगा। लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सिख समुदाय की महिलाओं एवं लोगों ने भाग लिया।

यह नाम इतने पहले भी बदले गए

इसी महीने में झांसी होटल चौराहा का नाम बदलकर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा किया गया था। समाज के लोगों ने 10 नवंबर को कार्यक्रम किया था। इसके अलावा भी इलाइज श्री गोविंद चौराहा का नाम बदलकर नगर निगम ने गुरु नानक देव मार्ग रख दिया था। इसके साथ ही साथ ढिमराया मोहल्ले का नाम बदलकर निषाद नगर तथा कछिया मोहल्ले के नाम को बदलकर ज्योतिबा फूले नगर कर दिया गया था। हालांकि इससे पहले भी प्रकाश होटल तिराहा के नाम को बदलकर मां कर्मा देवी तिराहा कर दिया गया था।

Share
Published by

Recent Posts