Youtube Growth GDP बढ़ा रहा भारत की जीडीपी करोड़ों में हो रही कमाई

Published by

Youtube Growth GDP: क्या आपको पता है कि यूट्यूब अब सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा बल्कि यह व्यक्ति की व्यक्तिगत आय से लेकर के भारत की जीडीपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर बन गया है, एक रिपोर्ट यह बताती है कि यूट्यूब के जरिए होने वाली कमाई भारत की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान निभा रही है भारत की जीडीपी में यूट्यूब का क्या योगदान है इसके बारे में मैं आपको पूरी डिटेल देने वाला हूं आप लोग धैर्य के साथ पूरा लेख पढ़े..।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने जारी की रिपोर्ट

Youtube Growth GDP

यूट्यूब और भारत की जीडीपी के संदर्भ में जो बात और जो आंकड़े में आप लोगों को बताने वाला हूं उन आंकड़ों को बताने से पहले मैं आप लोगों को यह बता दूं कि यह आंकड़े ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने जारी की है।

Youtube Growth GDP आप की विश्वसनीयता के लिए यह स्पष्ट करना बहुत आवश्यक था अतः आप जान ले कि ये आंकड़े एक्सपोर्ट इकोनॉमिक्स के द्वारा जारी किए गए हैं,अतः इन पर किसी भी तरीके के संदेह है कि कोई वजह नहीं बनती है अब चलिए आगे चलते हैं और समझते हैं कि यूट्यूब देश को कितना बड़ा योगदान दे रहा है।

देश को हुई 6800 करोड़ की कमाई

Youtube Growth GDP

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट जारी की और उस रिपोर्ट में कहा कि युटुब क्रिएटर्स अर्थात यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले लोगों ने वीडियो बना बना कर वर्ष 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कुल 6800 करोड रुपए का योगदान दिया,सरल शब्दों में कहें तो यूट्यूब के जरिए यूट्यूब ने भारत को वर्ष 2020 में कुल 6800 करोड रुपए की कमाई कराई है,जो कि एक बहुत बड़ा योगदान है अतः यूट्यूब सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि यह व्यक्ति की निजी आय से लेकर के राष्ट्र की संपूर्ण आए तक महत्वपूर्ण बन गया है।

लाखों नौकरियों के बराबर जीडीपी को मजबूत कर रहा है यूट्यूब

आपको यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि देश में लाखों नौकरियों के बाद देश को जितना मजबूत जरिपे प्राप्त होती है इतना मजबूत जीडीपी स्वयं यूट्यूब ने देश को दी है। आंकड़े बताते हैं कि यूट्यूब बरसने 683900 full-time नौकरियों के बराबर जीडीपी से भारत को मजबूत किया है, अर्थात 683900 नौकरी करने वाले लोगों के टैक्स से जितना भारत की जीडीपी मजबूत होने वाली थी उतना स्वयं यूट्यूब ने भारत की जीडीपी मजबूत करती है तो आप समझ सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में यूट्यूब का क्या स्थान है।

छोटे एवं मध्यम उद्यमियों के लिए संजीवनी बना यूट्यूब

Youtube Growth GDP

एक हाथ बात यूट्यूब की और है कि एक छोटे एवं मध्यम उद्यमियों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है,वह उद्यमी जो अपना प्रचार प्रसार नहीं करवा पा रहे थे जिनको लोग नहीं जान पा रहे थे यूट्यूब में उन सभी को एक-एक प्लेटफार्म दिया,जिसके जरिए उन लोगों ने अपने उद्यम को पूरी दुनिया तक पहुंचाया और एक सफल उद्यमी बंद स्थापित हुए

आंकड़े बताते हैं कि देश के कुल 92% छोटे एवं मध्यम उद्यमियों ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें यूट्यूब की मदद से दुनियाभर में लोगों तक पहुंचने में मदद मिली और लोग उनके व्यापार तक उनके उद्यम तक पहुंच सके और वह सफल हो सके इस प्रकार छोटे एवं मध्यम उद्यमियों के लिए भी यूट्यूब बहुत ही लाभप्रद साबित हुआ है।

वसुंधरा राजे की छत्रछाया से बाहर निकलने की कोशिश में भाजपा

बच्चों ने घोर आरोप लगाया था मैडम पर, सच जानने हम पहुंचे स्कूल पर

लाखों से अधिक होती है कमाई

Youtube Growth GDP

अब आपको जरा सा यह बता देते हैं कि इन यूट्यूब पर की कमाई कितनी होती है रिपोर्ट के मुताबिक 40,000 से अधिक यूट्यूब चैनल ओके ग्राहक जिन्हें आप शख्स गायब रहते हैं वह एक लाख से ज्यादा है और यह सब सब्सक्राइबर प्रतिवर्ष लगभग 45 फ़ीसदी बढ़ जाते हैं अगर बात करें कि यूट्यूब की कमाई कितनी होती है तो आपको बता दें की प्रतिवर्ष ऐसे 60% चैनल बढ़ रहे हैं जिनकी कमाई एक लाख से अधिक की प्रति महीने होती है तो आप समझ सकते हैं कि रोजगार के तौर पर भी यूट्यूब बहुत ही कारगर फिट हो रहा है।

Youtube Growth GDP
Share
Published by

Recent Posts