Categories: राजनीती

Yogi Adityanath Calls on Governor Anandiben: योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले, सरकार बनाने का दावा पेश किया

Published by
Yogi Adityanath calls on Governor Anandiben

Yogi Adityanath calls on Governor Anandiben: प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से एक बार सरकार बनने जा रही है। 25 मार्च को योगी सरकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेने जा रही है। योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप सीएम समित 40 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद से योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसी दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दलों के साथ समर्थन के साथ ही सरकार बनाने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।

योगी जी दूसरी बार शाम 4 बजे सूबे के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.


इसके साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 4 बजे दूसरी बार सूबे के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। इसी दौरान ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। हालांकि अमित शाह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से लोक भवन पहुंच चुके।

Yogi Adityanath calls on Governor Anandiben

विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

दरअसल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वो विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे। बता दें कि शास्त्री पांच अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ ही विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को 28 से 29 मार्च को शपथ दिलाएंगे। इसमें से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, फतेह बहादुर सिंह, रामपाल और अजय प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं।

ये रामपुरी चाकू है, बच्चो के खेलने की चीज़ नहीं, तलवार भी चीर देती है

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, अंक तालिका में दिग्गजों को पछाड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के चेहरे पर लड़ा गया.


Yogi Adityanath calls on Governor Anandiben आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ा गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार चुनावी मंचों से आएंगे तो योगी ही तथा योगी ही उपयोगी जैसा नारा देकर यह स्पष्ट संदेश दे चुके थे कि भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाती है। तो सीएम योगी आदित्यनाथ ही होंगे।

Recent Posts