Yashasvi Jaiswal को नो बॉल पर दिया आउट? खराब अंपायरिंग से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Published by
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: रविवार रात हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में जहां एक तरफ मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की तो वहीं मैच की एक घटना पर खूब चर्चा भी हो रही है । शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल का विकेट मैच के बाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग अंपायरिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं ।

कमर की ऊपर की बॉल पर दिया आउट

आईपीएल के 1000 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में उस वक्त फैंस को जोरदार झटका लगा जब शानदार शतक लगाकर क्रीज पर डटे यशस्वी को एक कमर से ऊपर की फुल टॉस गेंद पर आउट दे दिया गया । राजस्थान की पारी के 20 वें ओवर में अरशद खान गेंदबाजी कर रहे थे, मुंबई के ही रहने वाले यशस्वी ने उनकी एक हाई फुल टॉस को हवा में खेल दिया जिसे अरशद ने ही फॉलो थ्रू में कैच कर लिया ।

मैच में बवाल तब शुरू हुआ जब ऑनफील्ड अंपायर ने बॉल को सही करार देते हुए आउट दिया। फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा । रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद यशस्वी की कमर से कुछ ऊपर से जा रही थी। प्रायः ऐसी बॉल करार दिया जाता है जबकि थर्ड अंपायर ने कई बार देखने के बाद भी बॉल को सही करार दिया और यशस्वी को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

Yashasvi Jaiswal

बता दें कि यशस्वी उस वक्त 62 गेंदों पर 124 रन बनाकर खेल रहे थे और यदि वह गेंद नो बॉल करार दी जाती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था ।

सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, लगे फिक्सिंग के आरोप

शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी का उस गेंद में आउट करार दिया जाना मानो फैंस को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर खूब बवाल मचा । फैंस ने क्लियर दिख रही नो बॉल को सही देने वाले अंपायर्स पर मुंबई इंडियंस के फेवर में अंपायरिंग करने का आरोप लगाते हुए फिक्सिंग का अंदेशा जताया । कुछ फैंस ने तो इसे सीधा सीधा फिक्सिंग करार देते हुए बड़ी टीमों को फायदा पहुंचाने वाला फैसला करार दिया ।

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal ने जमाई पहली सेंचुरी

Yashasvi Jaiswal

दिव्यांगता को नहीं बनने दिया बोझ, पहले ही प्रयास में बन गईं IAS, बेहद संघर्ष भरी है उम्मुल खेर की कहानी

45 साले का ये आदमी 11 साल की बच्ची से शादी किया फिर देखिए कैसे बेशर्म होकर बात कर रहा है

रविवार रात आईपीएल के 1000 वें मुकाबले में राजस्थान और मुंबई टीमें आमने सामने थीं जहां महफिल 21 वर्षीय यशस्वी लूट ले गए । मुंबई के ही रहने वाले यशस्वी ने अपने होमग्राउंड में मुंबई के ही खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की । शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने ओपनिंग उतरते हुए 62 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए । इस ताबड़तोड़ पारी में यशस्वी ने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 चौके और 8 छक्के जमाए । बता दें कि यशस्वी का यह पहला आईपीएल शतक है। अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत यशस्वी मैन ऑफ द मैच भी चुने गए ।

Yashasvi Jaiswal

बने ऑरेंज कैप होल्डर,देखें टॉप–5 लिस्ट

आईपीएल के इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी न सिर्फ टीम के टॉप स्कोरर हैं बल्कि टूर्नामेंट के ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं । उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 428 रन बनाए हैं ।

  • यशस्वी जायसवाल – 9 मैच – 428 रन
  • फॉफ डुप्लेसिस –8 मैच – 422 रन
  • डेवोन कन्वे –9 मैच – 414 रन
  • ऋतुराज गायकवाड – 9 मैच – 354 रन
  • विराट कोहली (आरसीबी ) – 8 मैच – 333 रन

टिम डेविड ने मुंबई को दिलाई जीत

Yashasvi Jaiswal

टाटा आईपीएल –2023 के 42 वें मैच में अंतिम ओवर तक चले जीत– हार के संघर्ष में अंततः मुंबई इंडियंस विजई रही । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने अंतिम ओवर में जरूरी 17 रनों को पहली तीन गेंदों में लगातार 3 छक्के जड़कर हासिल कर लिया । बता दें कि राजस्थान ने पहले खेलते हुए यशस्वी के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 212 रन बनाए थे । अपना 36 वां बर्थडे माना रहे कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि मुंबई के अन्य बल्लेबाजों ने कप्तान को बर्थडे गिफ्ट के रूप में जीत दी ।

जहां कैमरून ग्रीन ने 44 रनों की पारी खेली तो सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेली वहीं टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 45 रन बनाए और 3 गेंद शेष रहते इस हाईस्कोरिंग गेम को अपनी टीम के नाम किया ।

Recent Posts