27 साल बाद Internet Explorer को बंद करेगा Microsoft, जून में देगा विदाई

Published by
Internet Explorer

Internet Explorer: Microsoft ने 27 साल की सेवा के बाद से अपने सबसे पुराने Browser Internet Explorer को बंद करने की घोषणा है। Microsoft ने यह कहा कि वह पुराने browser के लिए मैनस्ट्रीम सपोर्ट को समाप्त कर देगा। इसे पहली बार वर्ष 1995 में विंडोज 95 के लिए ऐड ऑन पैकेज के रूप में जारी किया गया था। Browser को Microsoft पैकेज के साथ मुफ्त में प्रदान किया गया था। कंपनी की अधिसूचना के मुताबिक Internet explorer 15 जून 2022 से काम करना बंद कर देगा।

Internet Explorer

कंपनी ने कहा…



कंपनी ने यह कहा कि windows10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर की सीमाएं अब माइक्रोसॉफ्ट एज में मिलेंगी। Microsoft एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित तथा अधिक आधुनिक ब्राउज़र है। माइक्रोसॉफ्ट एज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड दिया गया है। जिससे आप इंटरनेट एक्सप्लोरर आधारित वेबसाइट तथा एप्लीकेशन को सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज एक्सेस कर सकेंगे।

कंपनी की विज्ञप्ति में बताया.



कंपनी की विज्ञप्ति में यह कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम है। इसके साथ ही इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लीकेशन के लिए 15 जून को windows10 के कुछ वर्जन पर सपोर्ट को खत्म कर दिया जाएगा। इसी बीच इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने की खबर वायरल हो गई है। मीम्स के जरिए पुराने बावजूद को अलविदा कह रहे हैं।

Internet Explorer की जगह Microsoft एज


जो लोग अभी इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने उनसे 15 जून 2022 से पहले माइक्रोसॉफ्ट एज का उपयोग करने की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा है कि आप इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अब माइक्रोसॉफ्ट एज पर जाएं। ये इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक आधुनिक और अधिक सुरक्षित ब्राउजर है।

Internet Explorer

माइक्रोसॉफ्ट एज डिवाइस पर पहले से ही मौजूद



माइक्रोसॉफ्ट एज आपके डिवाइस पर पहले से मौजूद हैं। विंडोज 10 search box का उपयोग करके माइक्रोसॉफ्ट एज करें। यदि आपके पास ये नहीं है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि एक बार जब आप माइक्रोसॉफ्ट एज में जाने का विकल्प चुनते हैं। तो कुछ ही क्लिक में इंटरनेट एक्सप्लोरर से अपने पासवर्ड, पसंदीदा तथा अन्य ब्राउजिंर को ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसको खोलने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर की जरूरत होती है। तो माइक्रोसॉफ्ट एज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड बिल्ट-इन है ताकि इसे आप अभी भी एक्सेस कर सकें।

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

UPSC Success Story IAS Sreenath रेलवे स्टेशन के फ्री वाई-फाई का उपयोग कर क्रैक की UPSC परीक्षा, कुली का करते थे काम

Internet Explorer

इंटरनेट एक्सप्लोरर का 2003 में करीब 95 फ़ीसदी उपयोग



आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजिंग को पहली बार वर्ष 1995 में रिलीज किया गया था। पहले इसको खरीदना पड़ता था। हालांकि बाद के वर्जन फ्री डाउनलोड तथा इन- सर्विस पैक के रूप में available कर दिए गए थे। ब्राउज़र का साल 2003 में करीब 95 फ़ीसदी इस्तेमाल होने लगा था।

यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस के साथ इंटरनेट ब्राउज़र की बेहतरीन फैसिलिटी मिलने लगी थी। लेकिन अन्य कंपटीशन ने नए ब्राउज़र को जारी होने के बाद से इंटरनेट एक्सप्लोरर का यूजर बेस गिर गया। इसके पास से इंटरनेट एक्सप्लोरर ने नए फीचर डेवलपमेंट को वर्ष 2016 में नए ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट के आने के बाद से बंद कर दिया गया था।


Recent Posts