Categories: Viral News

Wheat Rate Hike: दाल रोटी खाओ हरि के गुण गाओ अब यह कहावत हो गई गलत साबित, क्योंकि गेहूं के बढ़ते हुए दाम को देखकर दाल रोटी खाना हुआ महंगा

Published by
Wheat Rate Hike

Wheat Rate Hike: गेहूं हो रहा है महंगा गेहूं के रेट आसमान छू रहे हैं भविष्य में गेहूं के दाम और भी बढ़ने वाले हैं
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने के कारण किसान के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं का स्टोर नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से वह गेहूं को ऊंचे दाम में बेचने की प्रयास कर रहा है गेहूं के उत्पादन कम होने के वजह से देश के सरकारी अनाज के गोडाउन में भी गेहूं की कमी आ गई है जिसके वजह से भारत सरकार ने भी गेहूं के रेट को बढ़ाने का फैसला किया है

गेहूं की उपज कम होने के कारण उसकी..

Wheat Rate Hike

केंद्र सरकार में गेहूं की उपज कम होने के कारण उसकी पैदावार कम होने के कारण गेहूं के एक्सपोर्ट करना पहले से कम कर दिया है क्योंकि केंद्र सरकार के गोडाउन में पर्याप्त मात्रा में गेहूं उपलब्ध नहीं है। केंद्र सरकार अब गेहूं केवल उन्हीं देशों को निर्यात करेगी जिन देशों में गेहूं की पैदावार कम है या गेहूं ना के बराबर होता है जहां की पर कम है जिन देशों में गेहूं पर्याप्त मात्रा में है या गेहूं का उत्पादन हो रहा है उन देशों को केंद्र सरकार गेहूं निर्यात नहीं करेगी।

2 महीने से केंद्र सरकार के द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद बढ़ोतरी

Wheat Rate Hike

फिर भी अगर हम देखें तो 2 महीने से केंद्र सरकार के द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद भी गेहूं को दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आने वाले समय में और भी बढ़ेंगे। भारत के 1 राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन नामक शहर में गेहूं के दामों में बढ़ोतरी का उदाहरण देखा गया है अर्थात इन दो शहरों में गेहूं का दाम काफी बढ़ा हुआ पाया गया है।

मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में अगर गेहूं के दाम को आप सुनेंगे तो उछल पड़ेंगे यहां पर गेहूं 25 ₹100 प्रति कुंतल के हिसाब से बेचा जा रहा है जो कि पुराने रेट से बहुत ही ज्यादा है गेहूं का उत्पादन जब पर्याप्त मात्रा में होता था तो यही गेहूं हमारे देश में  ₹1500 क्विंटल के हिसाब से बिकता था

बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया

‘सिर तन से जुदा’ हमारा नारा नहीं, यह इस्लाम के खिलाफ, Ajit Doval की मौजूदगी में बोले सूफी धर्मगुरु

25kg के पैकिंग पर GST नहीं लगाएगी सरकार

Wheat Rate Hike

सरकार अब 25 किलो के बोरे के पैकिंग के ऊपर किसी प्रकार का जीएसटी नहीं लगाएगी सरकार ने यह फैसला किया है कि जो भी गेहूं का पैकेट 25 किलो का होगा उस पर जीएसटी नहीं लगेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से मंडी में अनाज बेचने वाले व्यापारियों को बहुत राहत मिला। वहीं अगर गेहूं के भाव की बात करें तो पिछले 3 दिनों में गेहूं के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है । गेहूं के दाम में समय आग लगी हुई है जो गेहूं पहले 15 100 से 16 ₹100 क्विंटल बिका करता था आज उस गेहूं का रेट बढ़ कर 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है

Wheat Rate Hike, गेहूं के रेट बढ़ने की वजह से आटे के दाम में भी बढ़ोतरी पाई गई । पहले सरकार गेहूं पर 5 परसेंट तक का जीएसटी लगाती थी लेकिन व्यापारियों के काफी विरोध करने के बाद सरकार ने गेहूं पर से जीएसटी हटा लिया गया है जीएसटी हटाने के बाद व्यापार में काफी तेजी देखी गई और गेहूं के रेट में ₹150 तक का उछाल पाया गया

Recent Posts