Categories: News

Whatsapp पर हार्ट इमोजी भेजने पर होगी जेल, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, जाने क्या है कानून

Published by

Whatsapp

Whatsapp इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप  भारत समेत दुनिया भर के अरबो यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला एप हैं। हम चेटिंग करते वक्त तरह तरह के इमोजी सेंड करते हैं। इसमें कई बार हम अपने खास लोगों के प्रति अपनी फिलिंग्स दिखाने के लिए व्हाट्सएप पर हम हार्ट इमोजी (Whatsapp Heart Emoji) भी सेंड कर देते हैं। 

Whatsapp हालांकि अब सऊदी अरब में ऐसा करने पर आपको जेल की सलाखें गिनना पड़ सकती है। इस बात की गल्फ न्यूज ने Okaz newspaper के हवाले से दी है। इस खबर के अनुसार अब इस देश में हार्ट इमोजी भेजना भारी पड़ सकता है। 

5 साल की जेल और 19,90,328 रुपये जुर्माना

Okaz newspaper के अनुसार, सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने वहां की जनता को यह चेतावनी देते हुए कहा है कि Whatsapp पर किसी को भी रेड हार्ट इमोजी भेजने से उस भेजने वाले को जेल या फिर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इस कानून के बाद अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो रेड हार्ट इमोजी भेजने पर दो से पांच साल की कैद हो सकती है। इतना ही नहीं, कैद के साथ ही साथ ही 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 19,90,328 रुपये) का जुर्माना भी लग सकता है।

व्हाट्सएप पर रेड हार्ट भेजना कानून के अनुसार एक “उत्पीड़न अपराध”

दोबारा मतदान अखिलेश यादव की विधानसभा करहल के जसवंतपुर में होगा, यह है पूरा मामला

चाचा बोले भाजपा का समर्पित सैनिक हूँ, फिर ये बच्चे ऐसा क्या बोले की चाचा भाग खड़े हुए chunavi chakka

Whatsapp इस खबर पर सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज़ कुतबी कहते हैं कि Whatsapp पर रेड हार्ट भेजना कानून के अनुसार एक “उत्पीड़न अपराध” है। अगर सामने वाला युजर आपकी शिकायत कर दे तो आप बहुत ही बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

Whatsapp उन्होंने व्हाट्सएप यूजर्स को सामने वाले व्यक्ति की सहमति के बिना अप्रिय या अनचाही बातचीत में शामिल होने और हार्ट इमोजी के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। हालांकि, इस कार्रवाई से पहले व्यक्ति को कानून के तहत दोषी भी साबित करना होगा उस बाद ही उसे सजा होगी।

रेड हार्ट और लाल फूलों वाले इमोजी एंटी-हरैसमेंट कानून में शामिल

Whatsapp इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि एंटी-हरैसमेंट में हर स्टेटमेंट, काम, या जेस्चर शामिल है जो सामने वाले युजर के शरीर, सम्मान और मानसिक भावना को ठेस पहुचाता है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी, Whatsapp भी शामिल है। रेड हार्ट और लाल फूलों वाले इमोजी भी इस कानून के दायरे में ही आते हैं। सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य ने कहा है कि कानून के बार-बार उल्लंघन के मामले में, यह जुर्माना 300,000 सऊदी रियाल (करीब 59,70,984 रुपये) तक भी पहुंच सकता है।

Recent Posts