Vivek Agnihotri’s ‘Bhopali Means Homosexual’: ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर चर्चा में आये निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का हालिया बयान आजकल चर्चा में है। ज्ञात हो कि एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि वह भोपाल से हैं लेकिन खुद को भोपाली नहीं कहते क्योंकि इस शब्द का मतलब ऐसा है जिसे सबके सामने नहीं कहा जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि भोपाली शब्द का अर्थ होमोसेक्सुअल (समलैंगिक) होने से है। इसलिए इस शब्द का वह प्रयोग नहीं करते और खुद को भोपाली कहलाना पसंद नहीं करते।
इस पोस्ट में
90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न पर बनाई गयी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री का यह बयान जब चर्चा में आया और वह फंसते हुए दिखाई दिए तो उन्होंने कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और गलत मतलब निकाला गया। हालांकि अपनी उस बात पर वह अब भी कायम हैं।उन्होंने कहा कि ,”मेरे कहने का मतलब वही था, जो समझा गया।’मैं भोपाल निवासी हूँ और खुद को भोपाल का नागरिक कहते हुए मुझे गर्व महसूस होता है किंतु मैं खुद को भोपाली कहलाना पसंद नहीं करता क्योंकि इस शब्द का दूसरा मतलब होता है।
उन्होंने आगे कहा कि कई देशज, इलाकाई शब्द ऐसे होते हैं जो दिखते साफ सुथरे हैं किंतु आम लोगों के बोलचाल में उनके अलग अर्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो भोपाल का हो यह बात अच्छे से जानता होगा कि ‘भोपाली’का मतलब क्या होता है। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि,” मैं उस जमाने से भोपाल का निवासी हूँ जब चकाचक सड़कें नहीं थीं,फर्राटा भरती गाड़ियां नहीं थीं और तांगे चला करते थे। आज का भोपाल तब से बहुत बदल चुका है।अब यह शहर आधुनिक हो चला है और पहले से और सुंदर हो गया है अब यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है।
विवेक अग्निहोत्री के “भोपाली”वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया है।दिग्विजय सिंह ने विवेक को भोपाली का मतलब समलैंगिक कहने पर घेरते हुए कहा कि वह भी भोपाल से हैं लेकिन उनके जैसा उन्होंने कभी नहीं सोचा। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि वह भी सन 1977 से भोपाल और भोपाल निवासियों से सम्पर्क में हैं लेकिन उन्हें इस तरह का कभी अनुभव नहीं हुआ। उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि “संगत का असर होता ही है।”
एक के बाद एक 60 लोगो की मिमीकरी, योगी आदित्यनाथ की हूबहू आवाज निकालता है
हर्षा भोगले Live Interview के दौरान अचानक से गायब हुए, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा
इसी महीने की 11 तारीख को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स की ताबड़तोड़ कमाई जारी है और अब तक यह फ़िल्म 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। ज्ञात हो कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर केंद्रित इस फ़िल्म को सोशल मीडिया के साथ ही जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिली है और कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।