Viral Video: जिंदगी कब और किस मोड़ पर इंसान को मजबूर कर दे ये कोई नहीं जानता । तुर्की से इटली के लिए नाव पर सवार होकर निकले शरणार्थियों को ये पता ही नहीं था कि उनकी जिंदगी का सबसे भयानक समय आने वाला है। 32 प्रवासियों से भरी नाव जब इटली जाते समय बीच समुद्र में फंस गई तो कई दिनों तक भूख प्यास से बेहाल रहने वाले लोगों में से 6 ने दम तोड़ दिया । इन 6 लोगों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे थे ।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी । वीडियो में एक व्यक्ति कपड़ों से लिपटी बच्चे की लाश नाव से समुद्र में फेंकता नजर आ रहा है ।
इस पोस्ट में
जिस शरणार्थियों से भरी नाव का वीडियो वायरल हुआ है उस नाव में सीरियाई शरणार्थी तुर्की से यूरोपीय शहर इटली जा रहे थे । 27 अगस्त को 32 शरणार्थियों से भरी नाव समुद्र के रास्ते तुर्की के अंताल्या शहर से रवाना हुई थी । तुर्की के अंताल्या से इस नाव को इटली के पोजालो शहर जाना था । नाव में सवार 32 शरणार्थियों ने कभी सोचा नहीं होगा कि यह यात्रा उनके लिए एक दुख भरे स्वप्न में तब्दील हो जाएगी जहां भूख प्यास से मर रहे अपने ही बच्चों को अपने ही हाथों से समुद्र में फेंकना पड़ेगा ।
तुर्की से इटली के लिए निकले शरणार्थियों ने जब नाव से यात्रा आरम्भ की होगी तब उन्हें अंदाजा नहीं होगा कि यात्रा उनकी इतनी लंबी होगी कि उनका खाना, पानी सब बीच रास्ते मे ही खत्म हो जाएगा । बता दें कि 32 शरणार्थियों से भरी नाव जब समुद्र में थी तभी उनके लाये गए राशन, पानी और पेट्रोल आदि धीरे-धीरे खत्म होने लगे ऐसे में नाव में सवार शरणार्थी खासकर महिलाएं और बच्चे भूख प्यास से तड़पने लगे । नाव में रखा खाने पीने का सामान आदि जब खत्म हो गया तो भूख प्यास मिटाने के लिए टूथपेस्ट में समुद्र का पानी मिलाकर लोग खाने लगे जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी ।
32 शरणार्थियों में से 6 महिलाएं और बच्चे समुद्री खारे पानी को झेल नहीं पाए और उनकी हालत बिगड़ गयी । धीरे धीरे भूख प्यास से बेहाल और फिर हालत खराब होने के चलते बीच रास्ते मे 6 महिलाओं और बच्चों ने दम तोड़ दिया । इसके बाद बाकी के बचे 27 लोगों ने मृत 6 लोगों के शवों को नाव के एक किनारे रख दिया ।
नाव में सफर कर रहे और तमाम मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों ने सोचा कि इन 6 लोगों का अंतिम संस्कार घर पहुंचकर किया जाएगा लेकिन यात्रा इतनी लंबी थी कि नाव में रखे शव धीरे धीरे सड़ने लगे । जब शवों की हालत काफी खराब हो गई तो नाव में मौजूद परिवार वालों ने शवों को समुद्र में फेंकना शुरू कर दिया ।
ये दोनो लड़के किसके दीवाने हो गए है जो चिला चिला के रैप गा रहे हैं
Chandigarh MMS लीक का आरोपी सन्नी सहित 1 अन्य गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
वहीं इसी यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पिता अपने मृत बेटे की लाश को समुद्र में फेंकता नजर आ रहा है । वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति कपड़ों से लिपटे शव को समुद्र में फेंकते हुए “अल्लाह हू अकबर”बोलता नजर आ रहा है ।
Viral Video, वहीं समुद्र में शरणार्थियों के फंसे होने की सूचना मिलते ही इटली से एक पानी का जहाज रेस्क्यू के लिए पहुंचा और नाव में सवार सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया । संयुक्त राष्ट्र(यूएन) की एजेंसी UNHCR ने भी घटना की पुष्टि की है और बताया है कि नाव में 30 से अधिक लोग सवार थे जिनमें से 6 की भूख-प्यास से मृत्यु हो गयी । वहीं एजेंसी ने ये भी बताया है कि जिन लोगों को जिंदा बचाया गया है उनकी हालत भी गम्भीर है ।