Viral News: कहते हैं कि Doctor & Hospital के अन्य सहायक कर्मचारी भगवान से कम नहीं होते, क्योंकि वह लोगों की जान बचाते हैं। मगर ब्रिटेन में एक नर्स ने ऐसा काम कर दिया कि आपको सुनकर ही हैरानी होगी एवं उसके ऊपर गुस्सा आ जाएगा। खूबसूरत दिखने वाली इस नर्स ने 1 से 2 नहीं बल्कि पूरे 7 नवजात बच्चों की जान (Nurse killed 7 new born babies) ले ली। अब उसके खिलाफ Court में Case चल रहा है।
इस पोस्ट में
32 वर्ष की लूसी लेटबाय (Lucy Letby) इंग्लैंड के हीयरफोर्ड (Hereford, England) की रहने वाली हैं एवं काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करती हैं। वो वहां नियो नैटल यूनिट (Neonatal unit) में कार्यरत हैं। यह अस्पताल का वो यूनिट होता है। जहां पर नवजात बच्चों को जन्म के बाद तब रखा जाता है, जब उनकी तबीयत खराब होती है। लूसी पर आरोप है कि इस यूनिट में काम करते हुए ही उन्होंने 7 बच्चों की हत्या (England nurse killed 7 babies) कर दी, जबकि 10 बच्चों के हत्या की भी कोशिश की।
स्कूल की फीस भरने के लिए घोड़े की सवारी कराता है यह बच्चा, इसकी बाते सुन आप हस्ते रहेंगे
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान Court को सूचित किया गया कि महिला बच्चों को injection में दूध डालकर लगा देती थी, या खाली injection से शरीर में हवा भर देती थी जिससे उनकी मौत हो जाती थी। महिला ने सिर्फ एक दिन के बच्चे को इसी तरह खाली injection लगाकर मार डाला था। वहीं एक बच्ची, जो जन्म के समय बिल्कुल स्वस्थ थी। जैसे ही लेटबाय के संरक्षण में पहुंची, उसकी मौत केवल 90 मिनट में हो गई।
Viral News, महिला ने कुछ बच्चों को मारने की भी कोशिश की। मगर जब वह नहीं मरे तो उसने एक ही दिन में दोबारा कोशिश की। नर्सों की Record बुक से पता चला है कि बच्चों की मौत उसी दिन रात में हुई। जब महिला खुद Night Shift में थी। इस बात का पता तब चला जब बच्चे अचानक से बीमार होने लगे तथा कई बार बिना बीमारी या फिर किसी समस्या के ही उनकी मौत हो गई। अपने आप को महिला ने कोर्ट में निर्दोष बताया है।
5 लड़के एवं 2 लड़कियों की कुछ ही महीनों में मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जून 2015 से जून 2016 के बीच भी उसने 5 अन्य लड़कों एवं 5 लड़कियों को मारने की कोशिश की मगर इस अपराध के लिए भी उसने खुद को निर्दोष ही बताया है। कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है।