Categories: News

Viral News: घूम-घूमकर शहर भर में गलत नंबर प्लेट लगाकर ट्रैफिक रूल तोड़ता रहा शख्स, पुलिस गलत इंसान को भेजती रही चालान

Published by
Viral News

Viral News: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली पुलिस के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम भी बनाए। यातायात उल्लंघनों को गंभीरता से लेते हुए, विशेषकर महानगरों में, यातायात पुलिस ने हर नुक्कड़ पर कैमरे और रडार लगाए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑनलाइन चालान भी ट्रैफिक पुलिस भेज रही है, लेकिन अगर किसी ने गाड़ी की नंबर प्लेट खो दी हो तो क्या करें. ऐसा ही कुछ मामला हाल ही में मुंबई में देखने को मिला।

‘शिकायतें करते-करते थक गया हूं’

सीए सुचित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि यह आदमी एक नियमित यातायात उल्लंघनकर्ता है। उसने अपनी नाम प्लेट को संशोधित किया ताकि उसका ई एफ दिख सके। उसका नंबर MH02EJ0759 है। लेकिन इस तस्वीर में यह MH02FJ0759 जैसा दिखता है। इस प्रकार उनके सभी चालान मेरे 4 पहिया वाहन पर FJ0759 नंबर के साथ आते हैं। मैं शिकायतें करते-करते थक गया हूं। कृपया मदद करें

ट्विटर हैंडल के जरिए मांगी मदद

एक मामला है जो कि मुंबई से है…और ये हैरान कर देने वाला है…दरअसल,  मुंबई निवासी सुचित शाह नाम के युवक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रोजाना ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक ड्राइवर ने अपनी नंबर प्लेट बदल दी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान घर भेजा तो सीए सुचित को वह चालान मिल जाएगा।

Oscar 2023 में भेजी जाने वाली ‘Last Film Show’ के रिलीज से 4 दिन पहले चाइल्ड एक्टर ने ली अंतिम सांस, इस बीमारी से थे पीड़ित

दोनो हाथ नही हैं पर भीख नही मांगते इतना भारी झोला कंधे पे टांग कर ये बेचते हैं 

Viral News

Viral News, स्कूटर चालक की नंबर प्लेट की तस्वीरें शेयर करते हुए सुचित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘यह आदमी नियमित ट्रैफिक उल्लंघन करता है। उसने अपनी ईकोएफ की तरह दिखाने के लिए अपनी नेम प्लेट बदल दी। इस तरह उसके सभी चालान मेरे चार पहिया वाहन के नंबर के साथ आते हैं। मैं शिकायत करते-करते थक गया हूं। सोशल मीडिया यूजर्स सुचित के इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Viral News 16 हजार से ज्यादा लाइक मिले

Viral News, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे मामले में शिकायतों के जरिए सभी चालान हटा दिए गए हैं, लेकिन यह मेरे जीवन में एक नई दिनचर्या बन गई है।’ एक यूजर ने पूछते हुए लिखा, ‘उसे आरोपी के बारे में कैसे पता चला।’ इस पर उन्होंने जवाब दिया। , ‘हर चालान के साथ तस्वीरें होती हैं। मैंने एम-परिवहन पर नंबर की जाँच की और एक ही नंबर के साथ कोई भी दुपहिया वाहन नहीं मिला।

Recent Posts