Viral News: शादियां तो होती ही रहती है और जब शादी होती है तो कुछ लोगों का रिश्ता काफी टाइम तक चल जाता है कुछ लोगों का रिश्ता जीवन भर चल जाता है कुछ लोगों का तलाक हो जाता है लेकिन अगर तलाक होता भी है तो कितने दिन में कम से कम 1 साल 2 साल क्योंकि तलाक लेने की कुछ वजह होते हैं और वजह जानने के लिए उसके साथ रहना ही पड़ता है लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है की रात में सात फेरे हो और सुबह टूट जाए शादी तो आइए हम आपको बताते हैं कि रात में हुई शादी और सुबह क्यों टूट गई वह शादी
इस पोस्ट में
कादीपुर खुर्द गांव में रहने वाले राजा बाबू चौहान ने अपनी बेटी की शादी साकेत नगर संकटमोचन वाराणसी में स्व. प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ शादी तय की थी लेकिन शादी वाले दिन शादी तो हो गया लेकिन कुछ ऐसा हो गया शादी में कि हर कोई हो गया हैरान दुल्हन मना करने लगी दूल्हे के साथ जाने से
कादीपुर खुर्द बरा गांव में शहनाई और खुशियों का माहौल था लेकिन सुबह होते ही पूरा माहौल बदल गया दुल्हन ने मना किया दूल्हे के साथ जाने के लिए यूं तो हर एक साथिया में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है जो जिंदगी भर भूलता नहीं है लेकिन कादीपुर खुर्द गांव में आखिर ऐसा क्या हो गया कि दुल्हन नहीं गई अपने ससुराल
Viral News, दुल्हन ने कहा कि दूल्हे का उम्र बहुत ज्यादा है जिस वजह से उसके साथ दुल्हन उस नहीं जाना चाहती है यह पूरा मामला या पूरी घटना बनारस चौबेपुर क्षेत्र का है
रविवार को शादी हुआ सोमवार को सुबह विदाई के वक्त दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार किया दुल्हन ने कहा कि यह तो बुजुर्ग है मैं इनके साथ नहीं जा सकती फिर वर और कन्या दोनों पक्ष में कुछ देर तक पंचायत बैठी रही लाख समझाने के बाद भी दुल्हन के आगे किसी की नहीं चली और रात में हुई सुबह होते ही शादी टूट गई शादी नहीं बन गया अब तमाशा
ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा
सबसे लंबा है पूरा परिवार, जिसके पैर की साइज का जूता नहीं मिलता, विदेश से मंगाने पड़ते हैं
Viral News कादीपुर खुर्द गांव में रहने वाले राजा बाबू चौहान ने अपनी बेटी काजल की शादी साकेत संकट मोचन वाराणसी में स्व. प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ तय की जो शादी 5 जून को थी शादी बहुत ही धूमधाम से की गई जहां तक की विदाई की भी टाइम आ गई विदाई के टाइम काजल ने मना कर दिया दूल्हे के साथ जाने के लिए और काजल की मना करने से वर पक्ष और कन्या पक्ष में कहासुनी होने लगी और बात इतनी आगे बढ़ गई थी पूरा मामला थाने तक पहुंच गया
थाना अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दोनों पक्ष को बैठा कर के आपस में समझौता करने को कहा और कुछ हल निकालने को भी कहा वर पक्ष और कन्या पक्ष में घंटों पंचायत होती रही लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया और दुल्हन के सामने सब की अकल धरी रह गई दुल्हन के आगे किसी की एक न चली और फिर कुछ घंटों बाद दूल्हे को वापस जाना पड़ा बगैर दुल्हन के