Categories: News

Viral News: कोचिंग जाने के बहाने से प्रेमी के साथ भागी लड़की, गांव वालों ने क्यों करा दी शादी

Viral News

Viral News: फिरोजाबाद में एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर के शादी कराने का मामला सामने आया है. दरअसल ये प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया था. कुछ समय बाद जब प्रेमिका अपनी सहेली के घर अपना सामान लेने पहुंची तो इसकी भनक भी गांव वालों को लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ा और साथ ही परिजनों को बुलाकर गेस्ट हाउस में शादी भी करा दी.

प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा फिर करा दी शादी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने  उनकी शादी करा दी. दरअसल इंटर में पढ़ने वाली छात्रा चार दिन पहले ही अपनी साइकिल और स्कूल का बस्ता लेकर सहेली के घर पर पढ़ने गई थी. उसके बाद से वो घर ही नहीं लौटी. परिजनों ने लड़की की कई जगह पर खोजबीन भी की.  बाद में जाकर पता चला कि वो अपने प्रेमी के साथ ही भाग गई है. प्रेमी एटा का रहने वाला है और लखनऊ की एक कम्पनी में नौकरी भी कर रहा है.

Viral News

Bihar का ऐसा सरकारी स्कूल जो झोपड़ पट्टी में चल रहा

Kapil Sharma अस्पताल के बेड पर, पट्टी बंधी सिर पर, ‘पत्नी’ को भी पहचानने से किया मना

सहेली के घर गई थी प्रेमिका

जानकारी के अनुसार लड़की अपनी सहेली के घर अपना बस्ता और साइकिल लेने पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों को पता चल गया कि ये दोनों ही घर से भागे हुए प्रेमी भी हैं, सभी ने मिलकर इन्हें रोक लिया और लड़की और लड़के के परिजनों को इसकी सूचना भी दी. लड़की के परिजन प्रेमी को देखकर काफी भड़क उठे और गाली गलौज भी करने लगे. गांव के कुछ बुजुर्गों ने बहुत समझाया और इन दोनों की शादी कराने की बात भी कही.

Viral News

ग्रामीणों ने करा दी प्रेमी जोड़े की शादी

पुलिस का डर दिखाकर दोनों को श्रीराम गेस्ट हाउस में गांव के लोग और दोनों के परिजनों की मौजूदगी में ही बुधवार को शादी भी करा दी गई. वहां से लड़की अपनी ससुराल यानी एटा को विदा होकर चली गई. अब यह शादी पूरे गांव में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts